Bihar Chunav: पैसा बांटने और मतदान प्रभावित करने के आरोप में तीन धराए
नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान, मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें से दो पर मतदान प्रभावित करने और एक पर रुपये बांटकर मतदाताओं को लुभाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है।
-1763016521177.webp)
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। (जागरण)
जागरण संवाददाता, नरकटियागंज। नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को शिकारपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया।
थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शेरहवा पंचायत के बहुअरवा खुर्द निवासी विवेक पंडित और शेरहवा डकहवा निवासी दीनानाथ यादव मतदान को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हैं।
जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धारा 170 के तहत हिरासत में ले लिया गया। दोनों को मतदान समाप्ति के बाद बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।
वहीं, सिसवा बहुअरवा गांव से पुलिस ने मो. बाबूजान को रुपये बांटते हुए पकड़ा गया। उसके पास से तीन हजार रुपये नकद और दलित मतदाताओं की एक सूची भी बरामद हुई।
जांच में पता चला कि बाबुजान एक खास प्रत्याशी के पक्ष में दलित मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग को सूचना दी गई है तथा वरीय निर्वाची पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
बता दें कि मतदान के दिन बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन नरकटियागंज पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।