Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बेतिया में दो टीचरों को किया गया निलंबित, शिक्षा विभाग के साथ चालाकी पड़ गई भारी!

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:12 AM (IST)

    उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया नरकटियागंज के दो शिक्षकों दिलीप कुमार और तमन्ना राजा को फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता पाई गई जिसमें उन्होंने अपनी उपस्थिति की फोटो की जगह अन्य तस्वीरें अपलोड की थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की।

    Hero Image
    फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में दो शिक्षक निलंबित

    संवाद सहयोगी, बेतिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय केसरिया नरकटियागंज के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार व तमन्ना राजा को फर्जी उपस्थिति दर्ज करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

    उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है। दिलीप कुमार व तमन्ना राजा के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दैनिक उपस्थिति दर्ज करने में अनियमितता पाई गई थी।

    उन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी उपस्थिति की फोटो की जगह फोटो से फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया था।

    24 घंटे के भीतर मांगा गया था स्पष्टीकरण

    इस पर उनसे 24 घंटे के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण मांगा गया था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरकटियागंज ने 31 मई को विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आरोप सही पाया गया।

    रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों शिक्षकों ने पोर्टल पर फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्ज की। यह आचरण घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता,अनुशासनहीनता और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है।

    यह शिक्षक पद की गरिमा के खिलाफ है। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के आदेश के आलोक में डीईओ मनीष कुमार सिंह ने शिक्षक दिलीप कुमार व तमन्ना राजा को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें