Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज, स्कूल में पैसों के गबन का आरोप; अब खतरे में पड़ी प्रधानाध्यापक की नौकरी

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 03:41 PM (IST)

    Bihar Education News In Hindi बिहार के पश्चिम चंपारण में शिक्षा विभाग के पास एक प्रधानाध्यापक की शिकायत पहुंची है। दरअसल गांव वालों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों को अपमानित करने का आरोप लगा है। इस संबंध में बीईओ के पास शिकायत पहुंची है। इसको लेकर पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, मझौलिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मझौलिया के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ठाकुर पर ग्रामीणों को जाति सूचक शब्द से अपमानित करने का आरोप लगा है।

    ग्रामीणों ने एक आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय साफ सफाई नहीं होती है। स्कूल भवन की मरम्मत में राशि गबन करने का आरोप है।

    शिकायत करने पर ग्रामीणों को अपमानित किया है। आवेदन पर स्कूल की सचिव पूनम देवी समेत सोनू कुमार, मुन्ना पासवान, संजय पासवान, साधु पासवान, छोटे पासवान, सुनील पासवान, राधिका देवी ,रोशन कुमार ,पप्पू कुमार, जितेंद्र कुमार, अरुण पाल और उमेश पासवान के हस्ताक्षर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजुल रहमान ने कहा है कि आवेदन मिला है। इसकी जांच होगी। इधर, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ठाकुर का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं।

    अनशन में शामिल होंगे वित्तरहित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी

    पूर्वी चंपारण में मधुबन के भगवान सिंह महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के द्वारा दिनांक 22 अगस्त से पटना में संघ के द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन अनशन में शामिल होने का संकल्प लिया गया।

    बताया गया कि सरकार से उन सभी की तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन का कार्यक्रम तय किया गया है। सरकार से लंबित अनुदान का एकमुश्त भुगतान सीधे कर्मियों के खाते में करने, स्थायी/अस्थाई रूप से अनुशंसित संबद्धता प्राप्त वित्त अनुदानित संस्था की मान्यता पूर्ववत बहाल हो और वित्त अनुदानित कर्मियों को समकक्ष राज्य कर्मियों की भांति वेतन सहित सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाए। 

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher News: BPSC से नियुक्त यूपी निवासी 41 शिक्षकों की नौकरी खतरे में, 3 दिन के अंदर मांगा गया जवाब

    7.82 करोड़ रुपये खर्च कर लगाए गए बेंच-डेस्क, अब शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल; सामने आई बड़ी गड़बड़ी