बिहार : अधिवक्ता के नौकर की गोली मारकर हत्या, आय एम रायल ग्रुप का पर्चा बरामद
शहर में पिछले एक माह से सक्रिय औऱ भय व दहशत का पर्याय बने रायल ग्रुप ने सोमवार की रात नाइन एमएम की पिस्टल से एक अधिवक्ता के नौकर की गोली मार हत्या कर दी।

पश्चिम चंपारण [जेएनएन] । शहर में पिछले एक माह से सक्रिय औऱ भय व दहशत का पर्याय बने रायल ग्रुप ने सोमवार की रात नाइन एमएम की पिस्टल से एक अधिवक्ता के नौकर की गोली मार हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह उसके शव के पास से खोखा औऱ रायल ग्रुप का पर्चा बरामद किया गया।
हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि इलाके में भय व दहशत फैलाने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है औऱ मामले की जांच व छापेमारी शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित मध्याह्न भोजन कार्यालय सह अधिवक्ता अश्विनी कुमार मिश्र के आवास पर बरामदे मे उनका नौकर शनिचरी थाना क्षेत्र के बाड़ीपट्टी निवासी श्यामदेव गिरि (65) मच्छरदानी लगाकर सोया था। इसी बीच बदमाश चाहारदीवारी फांदकर आए औऱ श्यामदेव के सिर मे गोली मार हत्या कर दी औऱ रायल ग्रुप का पर्चा उसके हाथ मे थमा दिया।इसके बाद आसानी से निकल भागे।
आश्चर्य की बात यह कि गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी। मंगलवार की सुबह जगने पर सबने नौकर को मृत अवस्था मे पाकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गौरतलब हो कि पिछले एक माह से रायल ग्रुप शहर मे भय व दहशत का पर्याय बना है।
कहा- एएसपी अभियान, (पश्चिम चम्पारण) ने
नौकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।गोली चलने की आवाज किसी द्वारा नहीं सुना जाना आश्चर्यजनक है फिर भी पूरे जिले मे छापेमारी की जा रही है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे।
राजेश कुमार,एएसपी अभियान, पश्चिम चम्पारण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।