Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: जंगल किनारे मवेशी चरा रही महिला को बाघ ने बनाया शिकार, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर पीछे से कर दिया हमला; मौत

    वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर जंगल किनारे मवेशी चरा रही एक महिला को बाघ ने मार डाला है। बताया जा रहा है कि बाघ ने अचानक जंगल से निकलकर हमला कर दिया जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पीड़ारी एसएसबी कैंप के पास घटी है। बाघ ने महिला के गर्दन और बैक साइड पर प्रहार किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Dec 2023 10:35 AM (IST)
    Hero Image
    रोते बिलखते मृत महिला के स्वजन। सौ. ग्रामीण

    संवाद सहयोगी, गौनाहा (पश्चिम चंपारण)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की गोवर्धन क्षेत्र से निकलकर जंगल किनारे मवेशी चरा रही एक महिला को बाघ ने मार डाला है। महिला पर बाघ के हमले को देख अन्य चरवाहों ने भाग कर जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि मंडिहा गांव निवासी बुद्धन उरांव की पत्नी चिल्होरिया देवी (50) जंगल किनारे मवेशी चरा रही थी। उसी दौरान अचानक जंगल से निकलकर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पीड़ारी एसएसबी कैंप के पास की है।

    पीछे से बाघ से किया प्रहार

    बाघ ने महिला के गर्दन और बैक साइड पर प्रहार किया है। महिला के साथ मवेशी चरा रहे अन्य चरवाहों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो महिला का चप्पल और लाठी वहां पड़ी थी। बांस के पास महिला लहूलुहान अवस्था में गिरी थी। गर्दन से खून निकल रहा था।

    मुआवजा दिलाने के प्रयास में जुटी टीम

    इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर वन विभाग की टीम और पुलिस ने पहुंचकर उसे गौनाहा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला को दो बेटे हीरालाल उरांव व नरेश उरांव तथा एक बेटी राजनंदिनी कुमारी है।

    गोवर्धन रेंजर सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। सभी प्रक्रिया को पूरा कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राशि उपलब्ध हो।

    यह भी पढ़ें- जमीन के लिए सेवानिवृत्त फौजी को मारी गई थी गोली, विवादित भूमि को लेकर पूर्व में हो चुकी है हत्या

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 3 राज्‍यों में हार पर जदयू का तंज या नसीहत? नीतीश कुमार से ही लगेगा I.N.D.I.A का बेड़ा पार; इस नेता ने किया दावा