Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: रात के समय गहरी नींद में थे घरवाले, अचानक खुली आंख तो उड़ गए होश; शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:57 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण क्षेत्र में एक गांव से नाबालिग का अपहरण करने का मामला सामने आया है। यह अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है। मामले में उसकी माता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में बताया है कि बीते तीन अप्रैल की रात में सभी खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच उनकी बेटी को अगवा कर लिया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रामनगर। पश्चिम चंपारण में रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है। मामले में उसकी माता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    इसमें अपने ही गांव के मुरारी चौधरी और उसकी पत्नी कलावती देवी के साथ नगर निवासी लाल बाबू कुमार और उसके पिता प्रहलाद चौधरी को नामजद किया है। अपने दिए आवेदन में बताया है कि बीते तीन अप्रैल की रात में सभी खाना खाकर सो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकाएक रात के एक बजे जब नींद खुली तो, देखा कि मेरी नाबालिग पुत्री अपने बिस्तर पर नहीं है। बिना बताए ही कहीं चली गई है। खोजबीन के दौरान पता चला कि आरोपितों ने शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया गया है।

    लड़का ठीक नहीं होने के कारण शादी से इनकार कर दिया गया

    संभावना जताई है कि लालबाबू से उसकी शादी की बात मुरारी और उसकी पत्नी के माध्यम से चल रही थी। पर, लड़का ठीक नहीं होने के कारण शादी से इनकार कर दिया गया था।

    इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी थी। उन्हीं लोगों के द्वारा बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Tejashwi Yadav: बेरोजगारी से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा? तेजस्वी ने सवाल पूछकर लोगों से कर दी ये अपील

    Ara News: यात्री बस में तस्करी का राजफाश, गांजा और हथियार के साथ पांच गिरफ्तार; झारखंड के रास्ते आ रहा था माल