Move to Jagran APP

West Champaran: पार्किंग फीस में 105 की जगह 300 रुपये की वसूली का खेल, शिकंजा कसने में निगम फेल; अब चालकों ने दे दी चेतावनी

बेतिया में छोटे बड़े माल वाहक चालकों से मनमाना जबरन पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी मनमानी पर रोक नहीं लगाई जा रही है। ऐसे में चालकों ने इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है। चालकों का कहना है कि संवेदक के कर्मी जबरन 105 के बजाय 250 से 300 रुपये वसूल कर रहे हैं।

By Manoj Mishra Edited By: Mukul KumarPublished: Mon, 08 Jan 2024 03:28 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:28 PM (IST)
पार्किंग फीस में 105 की जगह 300 रुपये की वसूली का खेल

जागरण संवाददाता, बेतिया। नगर में छोटे बड़े माल वाहक चालकों से मनमाना जबरन पार्किंग शुल्क की वसूली हो रही है। जिससे वाहन चालकों में रोष है। बार-बार शिकायत के बाद भी मनमानी पर रोक नहीं लगने से नाराज चालकों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

नगर निगम की ओर से विगत 07 फरवरी 2023 को एक करोड़ 95 लाख 500 रुपये में पार्किंग वसूली के लिए डाक किया गया है।

नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े माल वाहक वाहनों यथा ट्रक आदि से पार्किंग शुल्क के रूप में 105 रुपये और छोटे माल वाहक वाहन यथा ट्रैक्टर, पिकअप आदि से 70 रुपये पार्किंग शुल्क के रूप में वसूल करना है।

चालकों का कहना है कि संवेदक के कर्मी जबरन 105 के बजाय 250 से 300 रुपये और छोटे मालवाहक वाहनों से 150 से 200 रुपये की वसूल कर रहे हैं। ये कर्मी हमेशा समूह में रहते हैं। जो चालक अवैध राशि देने से आनाकानी करता है, उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। कई बार उन्हें धमकी दी जाती है।

झगड़ा झंझट के डर से बाहर से आने वाले कई चालक राशि दे देने में ही अपनी भलाई समझते हैं। नियमानुसार जिन वाहनों से पार्किंग शुल्क नहीं लेना है, डराधमका कर उनसे भी पार्किंग शुल्क की वसूली करना यहां आम बात है।

लंबी दूरी के वाहन चालकों से एनएच पर नहीं लेनी है पार्किंग

बताया जाता है कि शहर में माल लोड करने या उतारने वाले चालकों से ही पार्किंग शुल्क की वसूली करनी है। या जो चालक पार्किंग क्षेत्र में अपनी गाड़ी लेकर आते हैं, उनसे पार्किंग शुल्क लिया जा सकता है। लंबी दूरी तक चलने वाले वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क वसूली का नियम नहीं है।

बावजूद उनसे भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है। नगर परिषद के सेवानिवृत्ति एक कर्मी ने बताया कि शहर में माल लोड करने या उतारने वाले वाहन चालक गंदगी फैलाते हैं। इस मद में उनसे पार्किंग शुल्क लिया जाता है।

दूर से आने वाले और दूसरे शहर तक एनएच के रास्ते गुजरने वाले वाहन चालकों से नियमानुसार पार्किंग शुल्क नहीं लेना है। लेकिन संवेदक के कर्मी उन्हें भी रोक कर पार्किंग शुल्क वसूल करते हैं। ट्रक चालक उपेंद्र राय, विजय पांडेय, लक्ष्मण पटेल ने बताया कि वे मोतिहारी से अपने ट्रक पर माल लोड कर बगहा जा रहे थे।

एक युवक ने हरिवाटिका चौक पर हाथ का इशारा कर उनकी गाड़ी रुकवाया। गाड़ी रुकते ही जबरन पार्किंग शुल्क का रसीद थमा दिया। पैसे देने से इनकार करने पर उसने तीन-चार युवकों को बुला लिया। जो गाली गलौज और धमकी देते हुए झगड़ा झंझट करने पर उतारू हो गए।

मजबूर होकर पार्किंग शुल्क देना पड़ा। चालकों ने बताया कि शहर के हर एंट्री पॉइंट पर संवेदक के कर्मी खड़े रहते हैं। यहां से गुजरने वाले हर मालवाहक वाहन चालक से जबरन मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलते हैं।

वर्षवार पार्किंग की डाक एक नजर में

वर्ष -- -- - रुपये

2020-21 -- -- 1 करोड़ 8 लाख

2021-22 -- -- 1 करोड़ 95 लाख 200

2022-23 -- -- 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार

2023-24 -- - 1 करोड़ 95 लाख 500

पार्किंग शुल्क के रूप में निर्धारित दर से ज्यादा की राशि वसूल करने की शिकायत मिली है। शिकायत के आलोक में संवेदक को नोटिस भेज कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है। समुचित जवाब नहीं मिलने पर आवंटन रद्द कर नियमानुकूल कार्रवाई होगी।

शंभू कुमार, नगर आयुक्त, बेतिया।

यह भी पढ़ें-

बिहार संभलता नहीं, बनने चले I.N.D.I.A के संयोजक'; Chirag Paswan ने CM नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला

Darbhanga News: रात को मरीज का कॉल आया और बाइक से निकल गए, सुबह मिला शव; ग्रामीण चिकित्सक की गला दबाकर हत्या


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.