Move to Jagran APP

Darbhanga News: रात को मरीज का कॉल आया और बाइक से निकल गए, सुबह मिला शव; ग्रामीण चिकित्सक की गला दबाकर हत्या

दरभंगा के बहेड़ी में ग्रामीण चिकित्सक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सोमवार की सुबह में शव को देखने के साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बहेड़ा-बहेड़ी पथ को त्रिमुहानी गांव के पास जाम कर दिया। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताते हैं कि रात में बगल के किसी गांव से मरीज का कॉल आया।

By Mrityunjay Bhardwaj Edited By: Mukul KumarPublished: Mon, 08 Jan 2024 02:37 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2024 02:37 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी गांव के समीप ग्रामीण चिकित्सक कैलाश यादव (40) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसकी बाइक भी शव के पास पड़ी है। सोमवार की सुबह में शव को देखने के साथ ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बहेड़ा-बहेड़ी पथ को त्रिमुहानी गांव के पास जाम कर दिया है। कैलाश यादव मूलरूप से बहेड़ी थाना क्षेत्र के दुरबीचक गांव का निवासी था। पिछले 15 वर्षों से त्रिमुहानी गांव में रहता था। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताते हैं कि रात में बगल के किसी गांव से मरीज का कॉल आया।

इसके बाद कैलाश यादव उस मरीज के लिए बाइक से घर से निकला। देर रात तक घर नहीं लौटा। स्वजन चिंतित हुए, लेकिन सोचा कि गंभीर मरीज के उपचार में जुटे होंगे। सुबह शव मिलने पर हत्या की जानकारी हुई। घटना स्थल पर पहुंचे स्वजन के विलाप से वातावरण गमगीन हो गया है।

छेड़खानी के आरोप में आर्थो वार्ड से युवक को पकड़ा

डीएमसीएच के आर्थो वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार के साथ छेड़खानी करने के आरोप में सिक्युरिटी सुपरवाइजर ने एक युवक को पकड़ बेंता ओपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ और मामले की छानबीन में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र का एक युवक पिछले तीन-चार दिनों से आर्थो वार्ड का चक्कर लगा रहा था। इस दौरान डॉ. रामाशीष यादव की यूनिट में भर्ती अपने पति की देखरेख कर रही महिला से छेड़खानी करता था। रविवार को भी उसने छेड़खानी की।

महिला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे सिक्युरिटी सुपरवाइजर प्रमोद पाठक ने युवक को पकड़कर बेंता ओपी पुलिस को सौंप दिया। वहीं युवक ने बताया कि वह छेड़खानी नहीं कर रहा था। वह अपने दोस्त को देखने के लिए आता है।

यह भी पढ़ें-

दरभंगा में पुलिस वालों को जिंदा जलाने की कोशिश... असामाजिक तत्वों ने थाने में लगाई आग, कैमरे में कैद हुई सारी करतूत

Ram Mandir Aandolan के अगुआ आडवाणी की समस्तीपुर से हुई थी गिरफ्तारी, Lalu Yadav ने दिया था ये ऑर्डर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.