Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:48 PM (IST)
पश्चिम चंपारण जिले के प्लस टू विद्यालयों में 2025-27 सत्र के 11वीं कक्षा के छात्रों का इंटरमीडिएट परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जिसकी अंतिम तिथि 24 सितंबर है। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भरकर शुल्क जमा करना होगा। इस बार लगभग 35 हजार विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होना है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल योग्य छात्रों का ही निबंधन किया जाए।
संवाद सहयोगी, बेतिया। सत्र 2025-27 के अंतर्गत जिले के प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का इंटरमीडिएट परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 सितंबर तय की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
छात्रों को अपने-अपने विद्यालयों के हेडमास्टरों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरकर शुल्क जमा करना होगा। आवेदन जमा होने के बाद बोर्ड पोर्टल से घोषणा पत्र डाउनलोड कर छात्र, उनके अभिभावक तथा प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर सहित पुनः अपलोड करना अनिवार्य होगा।
इस बार जिले के 336 प्लस टू स्कूलों से लगभग 35 हजार से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होना है। नियमित कोटि के छात्रों से 515 रुपये तथा स्वतंत्र कोटि के छात्रों से 915 रुपये शुल्क लिया जाएगा। वहीं, अन्य बोर्ड से नामांकित छात्रों के लिए शुल्क क्रमशः 715 और 1115 रुपये निर्धारित है।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों से विधिवत नामांकित योग्य छात्रों का ही निबंधन किया जाए। किसी प्रकार की त्रुटि या बाद में संशोधन की अनुमति नहीं होगी। हेडमास्टरों को भी निर्देश दिया गया है कि निबंधन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
व्यवसायिक कोर्स की परीक्षा होगी अनिवार्य
कई विद्यालयों में छात्रों को विज्ञान, वाणिज्य और कला संकायों के साथ-साथ व्यावसायिक कोर्स जैसे सुरक्षा, ब्यूटीशियन, पर्यटन, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकाम और आईटी से संबंधित विषय पढ़ने का विकल्प मिलेगा। इन विषयों की परीक्षा भी 2027 में अनिवार्य व अतिरिक्त विषय के रूप में आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।