Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board: बिहार बोर्ड ने 16 हाई स्कूलों का कोड किया निलंबित, अब प्रधानाध्यापक पर भी गिरेगी गाज

    Updated: Thu, 25 Jul 2024 06:25 PM (IST)

    बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने पश्चिम चंपारण के 16 हाई स्कूलों का कोड निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस स्कूलों को दूसरे विद्यालय के साथ टैग करने का निर्देश जारी किया है। इस संबंध में डीईओ ने निलंबित किए गए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के 16 हाई स्कूल के कोड को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निलंबित कर दिया गया है। इन विद्यालयों को दूसरे विद्यालय से टैग करने का भी निर्देश दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्रवाई से विद्यालयों में हड़कंप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने सभी निलंबित किए गए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 हेतु केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध छात्र- छात्राओं का पंजीयन आवेदन ऑनलाइन भरा जायेगा।

    इसके साथ निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द अथवा निलंबित हैं, वैसे विद्यालयों से पंजीयन आवेदन नहीं भरा जायेगा।

    ऐसे में विद्यालय निलंबन रहने के बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा वर्ष 2024 में कक्षा-09वीं में छात्र-छात्राओं का किया गया नामांकन नियमानुकूल नहीं है। उक्त कार्य हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश प्राप्त है।

    ऐसे में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जाता है कि वे वर्ष-2024 में कक्षा 9वीं में नामांकन लिए है अथवा नहीं? अगर नामांकन लिया गया है, तो किस विभागीय आदेश के आलोक में नामांकन लिया गया है। इससे से संबंधित साक्ष्य तीन दिनों के अंदर पेश करेंगे जिससे कि आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इन विद्यालयों का कोड किया गया निलंबित

    • आदर्श उच्च विद्यालय, मच्छरगावों, प्रखंड योगापट्टी। (कोड-54027)
    • आदर्श उच्च विद्यालय जगदीशपुर प्रखंड-नौतन। (कोड-54028)
    • धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय गनौली, पश्चिमी चम्पारण। (कोड-54079)
    • महंत रामरूप गोस्वामी उच्च विद्यालय, प्रखड बैरिया। (कोड-54502)
    • उच्च विद्यालय खड्डा प्रखंड-नौतन (कोड-54503)
    • पेटिट मेमोरियल उच्च विद्यालय, चखनी, बगहा पश्चिम चम्पारण। (कोड-54080)
    • देवराज बालिका उच्च विद्यालय बगही बसवरिया, पश्चिम चम्पारण। (कोड-54053)
    • स्वतंत्रता सेनानी केदारनाथ मोटानी उच्च विद्यालय, शनिचरी, योगापट्टी (कोड-54505)
    • बाबा रामरूप दास उच्च विद्यालय सिंहपुर पश्चिम चम्पारण। (कोड-54506)
    • प्रजापति उच्च विद्यालय लोहियरिया, चनपटिया । (कोड-54508)
    • शारदा उच्च विद्यज्ञलय खलवापट्टी, मधुबनी कोड-54504)
    • अमरेश प्रसाद वर्मा उच्च विद्यालय प्रखंड-गौनाहा (कोड-54501)
    • उच्च विद्यालय रामपुर चौहट्टा प्रखंड मैनाटांड़ (54055)
    • कमल प्रसाद उच्च विद्यालय इनरवा बाजार मैनाटांड़ (कोड-54507)
    • मदन गोपाल आदर्श विद्यालय जरार मिश्रौली चौक, बगहा (कोड-54703)
    • जर्नादन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुशहरवा नरकटियागंज (कोड-54706)

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Board Online Exam: बिहार बोर्ड में अब होगी ऑनलाइन परीक्षा, मंत्री ने दी जानकारी; पढ़ें कैसी होगी व्यवस्था?

    BSEB 10th, 12th Compartment result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक

    comedy show banner
    comedy show banner