संवाद सहयोगी, बेतिया। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 से वंचित छात्र-छात्राओं को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक और मौका दे दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मैट्रिक परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं 12 अप्रैल तक समिति के आफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते है। मैट्रिक की विशेष परीक्षा में नियमित कैटेगरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते है।
जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। साथ ही वैसे परीक्षार्थी, जो दो विषयों में फेल हो गये थे, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते है।
सभी कोटि के लिए अलग अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होगा। जबकि 31 मई तक रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी कोटि के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।
स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन शुरू
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी। 12 अप्रैल तक स्कूटनी के लिए बोर्ड के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए 120 रुपये प्रति विषय की दर से राशि जमा करनी होगी। समिति ने कहा है कि यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पुष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जायेगा।
दिए गये अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा। यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांक कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा। स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या वहीं रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।