Bihar Assembly Election 2025: मंगलामुखी माया रानी भी उतरेंगी चुनाव मैदान में, नरकटियागंज सीट से ठोकेंगी ताल
नरकटियागंज की मंगलामुखी नेता माया रानी ने आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा कम आंका गया है जबकि उन्होंने हमेशा देश की सेवा की है। उन्होंने नरकटियागंज के प्रतिनिधियों पर क्षेत्र का विकास न करने का आरोप लगाया और अक्टूबर में राष्ट्रीय बैठक करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। समाज में अब तक उपेक्षित माने जाने वाले मंगलामुखी समाज ने राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है। नरकटियागंज की जानी-मानी मंगलामुखी नेता माया रानी ने आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है।
यह घोषणा उन्होंने स्थानीय नागरिकों, मंगलामुखी समाज के प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में की। माया रानी ने कहा कि हमारे समाज को हमेशा दूसरा दर्जा दिया गया है, जबकि हर संकट की घड़ी में हमने देश और समाज की सेवा की है।
चाहे कोरोना महामारी हो, बाढ़-सुखाड़ हो, गरीब बहनों की शादी या बच्चों की पढ़ाई का सवाल हो। हर मौके पर हम आगे रहे। फिर भी हमारे दुख-दर्द को कोई सांसद, विधायक या जनप्रतिनिधि समझने नहीं आया। अब हमने खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है ताकि अपने समाज के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की जनता के अधिकारों की आवाज बुलंद कर सकें।
उन्होंने आरोप लगाया कि नरकटियागंज विधानसभा से अब तक जितने भी प्रतिनिधि चुने गए, उन्होंने जनता के साथ न्याय नहीं किया और क्षेत्र के विकास की उपेक्षा की।
अक्टूबर में होगी मंगलामुखी समाज की राष्ट्रीय बैठक
मंगलामुखी माया रानी ने बताया कि अक्टूबर में देशभर के किन्नर समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों की भव्य बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें साझा रणनीति बनाकर आगे की दिशा तय की जाएगी। मंगलामुखी समाज की काजल रानी और पिंकी रानी ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि समान अधिकार, सामाजिक सम्मान और न्याय के लिए संघर्ष की शुरुआत है।
घोषणा के मौके पर काजल रानी, पिंकी रानी, अरविंद कुमार, अमित कुमार, फिरोज आलम, गौतम कुमार, बृजेश कुमार, पप्पू कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और किन्नर समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।