बेतिया राज की भूमि से 3 महीनें के अंदर हटाएं अतिक्रमण, सचिव ने दिए सख्त निर्देश
राजस्व पर्षद के सचिव गिरवर दयाल सिंह ने बेतिया राज कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तीन महीने के भीतर अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने का नि ...और पढ़ें
-1765177278495.webp)
राजस्व पर्षद के सचिव गिरवर दयाल सिंह। (जागरण)
जागरण संवाददाता, बेतिया। राजस्व पर्षद के सचिव गिरवर दयाल सिंह बेतिया राज कार्यालय के निरीक्षण करने के बाद परिसदन पहुंचे।
वहां एनआईयूए(नेशनल इंन्स्टीच्यूट ऑफ अर्बन एफेयर्स) के सदस्यों एवं अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की। एनआईयूए के अधिकारी बेतिया राज की जमीन पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े संस्थानों को स्थापित करने को लेकर संभावनाओं पर अध्ययन कर रहे हैं।
वे शीघ्र ही राजस्व पर्षद को रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। राजस्व सचिव ने इन अधिकारियों से अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली।
दूसरी ओर अब तक बेतिया राज की अतिक्रमित भूमि पर अतिक्रमण के बाबत सभी अंचल अधिकारियों से जानकारी ली। इन भूमि से हर हाल में तीन माह में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व पर्षद के सचिव ने लिया बेतिया राज का जायजा
राजस्व पर्षद के सचिव गिरवर दयाल सिंह रविवार को पहले बेतिया राज कार्यालय पहुंचे। वे राज के व्यवस्थापक व कर्मियों से बात की। उनके साथ अवर सचिव शंभू नाथ झा भी मौजूद रहे। हालांकि, राजस्व पर्षद के सचिव आधे घंटे तक ही राज कचहरी में रहे। फिर वे बैठक के लिए सर्किट हाउस में निकल गए।
बेतिया राज के सूत्रों ने बताया कि बरवत से पथरी घाट तक बनने वाली सड़क निर्माण में राज की जमीन भी पड़ रही। इसे लेकर राजस्व पर्षद के सचिव का बेतिया आगमन हुआ है। बता दें कि बेतिया राज के हजारों एकड़ जमीन अतिक्रमित है। काफी दिनों से इसे खाली कराने पर चर्चा हो रहा है। हालांकि अब तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।