Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: बेटी की शादी का झांसा देकर महिला का अपहरण, यूपी के व्यक्ति पर केस दर्ज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर एक महिला का अपहरण कर लिया। महिला के बेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसकी मां को गोरखपुर ले जाकर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बेटे से शादी कराने का झांसा देकर बेटी की मां का अपहरण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बेतिया। अपने बेटे से एक महिला की बेटी की शादी कराने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने महिला का अपहरण कर लिया है।

    मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। उत्तर प्रदेश के व्यक्ति से महिला की मुलाकात दो साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। इस दौरान उसने महिला को झांसा दिया कि वह अपने बेटे से उसकी बेटी की शादी कराएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में महिला का ही अपहरण कर लिया। मामले में महिला के बेटे ने नौतन थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया है।

    सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि महिला के पुत्र के शिकायत पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बिंदवलिया निवासी राजन मिश्र के खिलाफ नौतन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    नौतन थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में महिला के पुत्र ने बताया है कि दो साल पहले उसकी मां एक शादी समारोह में गई थी। वहां उसे यूपी के राजन मिश्र नामक एक व्यक्ति मिला।

    उसने उसकी मां से कहा कि वह अपने बेटे की शादी उसकी बेटी से कराएगा। इस बहाने उसने उसकी मां का मोबाइल नंबर ले लिया। एक दो बार फोन से बात करने के बाद उसने शादी की बात करने के बहाने उसकी मां को बुलाया।

    महिला के बेटे ने बताया है कि 11 सितंबर को छोटे भाई के साथ उसकी मां नौतन बाजार में पैन कार्ड बनवाने गई थी, जहां से राजन मिश्र ने शादी की नीयत से जबरन उसकी मां का अपहरण कर लिया।

    महिला के पुत्र ने पुलिस से बताया है कि उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। आरोपित इसका फायदा उठा रहा है। आरोपित ने फोन कर बताया की शादी के लिए वह उसकी मां का अपहरण कर गोरखपुर लाया है।

    अब वह अपनी मां को भूल जाए, वह यही रहेगी। क्योंकि वे दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं। साथ ही धमकी दिया कि अपनी मां को ढूंढने की कोशिश करोगे तो जान से मार देंगे।