Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश जारी
बगहा में चौतरवा-धनहा मुख्य पथ पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के धनंजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बगहा। नदी थाना क्षेत्र के चौतरवा-धनहा मुख्य पथ स्थित नैनाहा ढाला के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया।
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय धनंजय कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद गुरुवार सुबह स्वजन अस्पताल पहुंचे।
इधर, स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर या संकेतक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।