West Champaran News: भारत दर्शन के लालच में फंसा कोलंबियाई नागरिक, बार्डर पर पकड़ा गया
पश्चिम चंपारण में भारत-नेपाल सीमा पर एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) उससे पूछताछ कर रही है। एसएसबी अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उस व्यक्ति का भारत आने का उद्देश्य क्या था। एसएसबी हर पहलू से जांच कर रही है।
-1761738672017.webp)
बभनौली बार्डर पर धराया अमेरिकी नागरिक। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, जागरण, मैनाटांड़ (पश्चिम चंपारण)। पर्यटन वीजा पर नेपाल आए कोलंबिया (दक्षिण अमेरिका) के आस्कर अगास्टो (55 वर्ष) भारत दर्शन के लालच में बिचौलिए के चक्कर में फंस गए। बिचौलिया उन्हें बार्डर पार करा मैनाटांड़ छोड़ गया। यहां से एक अन्य युवक के साथ वापस लौटने के दौरान बार्डर पर दोनों को एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया।
एसएसबी 47वीं बटालियन के मुख्यालय रक्सौल में दोनों से पूछताछ की जा रही है। बभनौली एसएसबी आउट पोस्ट प्रभारी राजकुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में बाइक से जा रहे दो लोगों को पकड़ा गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बताया जाता है कि आस्कर अगास्टो चार दिन पूर्व एक माह के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आए। वीरगंज में एक नेपाली नागरिक उन्हें 500 डालर लेकर भारत घुमाने के लिए बुधवार की सुबह मैनाटांड़ लेकर पहुंचा। वहां थाना चौक के समीप आस्कर अगास्टो को छोड़कर वह गायब हो गया।
करीब तीन घंटे तक आस्कर अगास्टो ने उसका इंतजार किया। बाद में वह नेपाल लौटने के लिए बेचैन हो गया। इसी दौरान मैनाटांड़ थाना चौक के समीप बस्ठा निवासी मिस्टर मियां मिल गया। आस्कर अगास्टो ने उससे मदद मांगी और 100 रुपये देने का वादा किया।
मिस्टर मियां उसे बाइक पर बैठाकर नेपाल छोड़ने जा रहा था, इसी दौरान एसएसबी के बभनौली आउटपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान दोनों को जवानों ने पकड़ लिया। मिस्टर मियां की अपाचे बाइक को भी एसएसबी ने जब्त कर ली। बताया जाता है कि नेपाली नागरिक ने आस्कर अगास्टो को वसंतपुर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कराया था।
जांच नहीं होने के कारण वह आसानी से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए। हालांकि एसएसबी अधिकारी कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।