पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज, मतदाताओं को रिझाने में लगे प्रत्याशी
बगहा दो प्रखंड के 12 पैक्सों का चुनाव 15 दिसंबर को होना है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पश्चिम चंपारण। बगहा दो प्रखंड के 12 पैक्सों का चुनाव 15 दिसंबर को होना है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीसीओ सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड के 12 पैक्सों में कुल 1688 मतदाताओं को मतदान करना है। दो से चार दिसंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा। उसी के अनुरूप पांच से छह दिसंबर को 11 बजे से उक्त फार्मों की संवीक्षा की जाएगी। नामांकन वापसी के लिए आठ दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है। तीन बजे तक नामांकित प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 15 दिसंबर को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए संबंधित थानों सहित प्रशासन द्वारा चौकसी व निष्पक्ष मतदान करने की व्यवस्था की गई है। चुनाव के बाद 16 को मतगणना होगी। वज्रगृह व मतगणना के लिए नरईपुर उच्च विद्यालय को चयनित किया गया है। जहां आठ टेबल लगाकर दो राउंड में मतगणना की जाएगी।
इसको लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों की चलहकदमी भी बढ़ गई है। सभी लोग अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। इधर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों का आना जाना प्रारंभ हो गया है। मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पदाधिकारियों की व्यस्तता बढ़ जाने के कारण मतदाता सूची पर पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अभी नई सूची का वितरण नहीं हो रहा है। जिसको लेकर प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।