Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम चंपारण के नौतन, नरकटियागंज, इनरवा व बगहा में शराबियों व तस्करों पर कार्रवाई

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 04:31 PM (IST)

    Bihar news पश्चिम चंपारण के नौतन में विशेष अभियान में 60 लीटर शराब के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार। चार गांवों में पुलिस ने एक दर्जन घरों को किया सर्च। वहीं बगहा में पुलिस शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार।

    Hero Image
    सूबे में शराबबंदी के बावजूद पश्‍चिम चंपारण में शराब तस्‍कर सक्रिय। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    नौतन (पचं), जासं। पुलिस की ओर से शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान में 60 लीटर शराब के साथ आठ धंधेबाज गिरफ्तार किए गए हैं। छापेमारी थाना क्षेत्र के मंगलपुर , डबरिया, मुरतिया,खैरा टोला गांव में की गई। कई जगहों पर चुलाई शराब की भट्ठियां चल रही थीं, जिन्हें ध्वस्त किया गया। मौके पर सैकडों लीटर कच्ची शराब बहा दी गई। शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि छठ ,दीपावली पर्व को देखते हुए अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाया ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभियान मे फतेहपुर गांव से राजदेव साह, मुरतिया से प्रदीप राम , डबरिया से ओमप्रकाश साह , मंगलपुर गुदरिया से प्रमोद महतो, गाया महतो और कमल महतो, पांडेय टोला गांव से रूपेश कुमार और नौतन हाईस्कूल से संतोष चौधरी को 60 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । बताया कि इस दौरान सैकड़ो लीटर कच्चे मटेरियल भी विनष्ट किए गए। साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण को भी जब्त किया गया है । बता दें कि पुलिस के अभियान से शराब धंधेबाजों मे हड़कंप मच गया है । छापेमारी दल मे पीएसआई बबलू यादव, अमरजीत भारद्वाज, एएसआई वीरेन्द्र पासवान डीएन ठाकुर सहित पुलिस बल जवान व चौकीदार शामिल रहे ।

    बगहा में शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

    नौरंगिया थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान साढ़े तीन लीटर शराब व एक बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर मदनपुर-पनियहवा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान लाया जा रहा था। तभी एक यूपी नंबर की बाइक पर एक महिला व एक पुरुष सवार होकर यूपी से आते दिखाई दिए। उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बाइक की डिक्की से पांच अदद केन बीयर व एक बोतल अंग्रेजी शराब मिली। जिसके बाद उक्त बाइक पर सवार वकील चौहान व शाहजहां को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जानकारी मिली कि दोनों महराजगंज जिले के सोहगीबरवा निवासी हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

    नरकटियागंज में शराब के नशे में हंगामा करते एक धाराया

    शिकारपुर पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोफवा गांव निवासी प्रभु महतो के रूप में की गई है। बताया जाता है। कि प्रभु शराब के नशे में धुत होकर गुरुवार की शाम वर्मा चौक के समीप हंगामा कर रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

    इनरवा में  शराब के साथ एक धराया

    इनरवा। भंगहा पुलिस ने आठ लीटर शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान भंगहा निवासी गोविंद महतो के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।