PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना को लेकर BDO ने जारी किए ये सख्त आदेश, आवास सहायकों की भी बढ़ेगी मुश्किल
नौतन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने आवास सहायकों को प्रेरित करने और लापरवाही पर रिपोर्ट करने को कहा है। पहली किश्त के बाद केवल निर्माण शुरू करने वालों को ही अगली किश्त मिलेगी। बिना जांच के भुगतान की अनुशंसा करने पर सहायकों पर कार्रवाई होगी।

संवाद सूत्र, नौतन। PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि लेकर गृह निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए सभी आवास सहायकों को सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत है। पहले वे लाभार्थियों को प्रेरित करें। इसके बाद भी अगर कोई लाभार्थी गृह निर्माण का कार्य आरंभ नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन दें।
पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त देने की अनुशंसा
गुरुवार को बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने आवास सहायकों की समीक्षा बैठक में कहा कि योजना के पहले किश्त की राशि लेकर गृह निर्माण कार्य आरंभ कर देने वाले लाभार्थियों को हीं द्वितीय किश्त की राशि देने की अनुशंसा करें। इसी तरह द्वितीय एवं तृतीय किश्त की राशि के भुगतान के लिए भी विभागीय नियम का पालन करें।
बिना जांच के अनुशंसा लापरवाही
कुछ एक आवास सहायक बगैर स्थल जांच के लिए भुगतान की अनुशंसा कर रहे हैं, यह बड़ी लापरवाही है। इस तरह के कृत्य करने पर आवास सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बीडीओ ने राशि लेकर गृह निर्माण कार्य आरंभ नहीं करने वाले लाभार्थियों की सूची एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश भी जारी किया है।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में पंचायत वार आवास की अद्धतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। मौके पर पर्यवेक्षक नवीन कुमार, कार्य पालक राजेश कुमार, कुंदन कुमारलेखापाल राजकुमार, ग्रामीण आवास सहायक रत्नेश कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश राम, गजेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार, आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (3)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।