Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बगहा-बेतिया एनएच 727 पर आटो व मिल्क वैन की आमने-सामने की टक्कर में किशोरी की मौत, एक घायल

    By Abu Sabir Edited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:27 PM (IST)

    बगहा में डुमवलिया पेट्रोल पंप के पास एनएच 727 पर एक सड़क दुर्घटना में 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मदर डेयरी के पिकअप और ऑटो की टक्कर में सेमरा निवासी शिवांगी कुमारी की जान चली गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हादसे में जख्मी का अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में इलाज किया गया। जागरण

    संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिम चंपारण)। बगहा-बेतिया एनएच 727 पर सोमवार की सुबह डुमवलिया पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोरी की जान चली गई। जहां मदर डेयरी का दूध वितरण पिकअप और सवारियों से भरे एक ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और लोगों में चीख-पुकार गूंज उठी। हादसे में सेमरा थाना क्षेत्र के टंडवलिया निवासी मनीष दुबे की पुत्री शिवांगी कुमारी की मौत हो गई।

    वह अपनी मां रिंकी देवी के साथ नाना मृत्युंजय कुमार के घर गुदरी बाजार जा रही थी। हादसे के बाद मां रिंकी देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मदर डेयरी का पिकअप बगहा-दो से दूध लेकर बगहा-एक जा रहा था। तभी एक ट्रक से साइड लेने के क्रम में सामने से आ रहे ऑटो से उसकी टक्कर हो गई।

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घायलों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर रामप्रवेश भारती ने जांच के बाद शिवांगी को मृत घोषित कर दिया।

    ऑटो में सवार 14 वर्षीय नीतीश कुमार, निवासी कैलाश नगर, गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप व ऑटो को कब्जे में लेते हुए यातायात पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक को भी यातायात पुलिस को अभिरक्षा में दिया गया है।

    आटो चालक ने अधेड़ को मारी ठोकर

    बगहा: नगर के बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर शनिवार की रात शास्त्रीनगर चौक के समीप तेज गति से आ रहे ऑटो चालक ने एक अधेड़ को ठोकर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जहां ड्यूटी में चिकित्सक डॉ. पुष्पराज ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि घायल के कमर व सिर पर चोट लगी है। फिलहाल इलाज जारी है, स्थिति सामान्य है, चिकित्सक ने बताया कि घायल की पहचान नगर थाना के वार्ड नंबर 17 गांधीनगर निवासी रविंद्र कुमार है।

    स्वजन की मानें तो वे घर से भोजन कर टहलने के लिए निकले थे, कि अचानक तेज गति से आ रहे ऑटो ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिसमें घायल हो गए हैं।