West champaran : तेज रफ्तार डिलीवरी वैन की टक्कर से 10 फीट दूर गिरा किसान, मौत
Bihar News : पश्चिम चंपारण के श्रीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार डिलीवरी वैन ने साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घा ...और पढ़ें

श्रीनगर थाना में जब्त पिकअप। जागरण
जागरण संवाददाता, बेतिया। श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत अंतर्गत पूजहां वार्ड संख्या नौ में सोमवार की दोपहर बाद एक बजे के आसपास तेज रफ्तार पिकअप (गैस एजेंसी की डिलीवरी वैन) ने सरेह में फसल की निगरानी कर घर लौट रहे साइकिल सवार किसान को ठोकर मार दी।
बैरिया के रीभा एचपी गैस एजेंसी की सिलेंडर डिलीवरी वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर लगने के बाद किसान साइकिल के साथ करीब दस फिट की दूरी पर उछल कर गिरा। सिर के बल गिरने से बैरिया प्रखंड के घोड़ियां गांव निवासी रामवेलास राय (50) गंभीर रुप में घायल हो गए।
पिकअप छोड़कर चालक फरार हो गया। पिकअप वैन पर रसोई गैस का सिलेंडर लदा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्वजन ने घायल को तुरंत बेतिया जीएमसीएच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन, सिर और शरीर में गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं सूचना पर श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।
आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। मृतक का इकलौता पुत्र मंटू राय ने बताया कि उनके पिता किसान थे। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।