Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिंद हत्याकांड : कई संदिग्धों पर पुलिस की नजर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2011 02:14 PM (IST)

    बेतिया। चर्चित आलिन्द हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस की नजर जिले के ठेकेदारों सहित अन्य संदिग्ध लोगों पर है। हत्याकांड के खुलासा के लिए पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी की ओर से गठित टीम ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से जिले के शातिर सहित कई रसूखदार लोगों के हलक सूखने लगे हैं। बता दें कि एक अप्रैल को राजद नेता आलिंद राय की हत्या अपराधियों ने आलिन्द के साथ घंटों बिताने के बाद उनके घर में ही गोली मार कर कर दी थी। इस मामले में मृतक के भाई अभिषेक राय ने तीन को नामजद करते हुए दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर, पुलिस रिकार्ड के अनुसार आलिन्द का आपराधिक इतिहास भी काफी चर्चित रहा है। इसके अलावा ठेकेदारी में भी जिले का चर्चित नाम आलिन्द का बताया जा रहा है। पुलिस अपने अनुसंधान में जिले के शातिरों, रसूखदारों सहित ठेकेदारों से भी हत्या का तार जोड़ कर देख रही है। इस क्रम में पुलिस ने अब तक कई ठेकेदारों से पुछताछ कर चुकी है। जबकि कई अन्य से पुछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस की नजर वैसे लोगों पर भी टिकी हुई है, जिनका संबंध आलिन्द से बताया जा रहा है। हालांकि प्राथमिकी के बाद हत्यारों का खुलासा हो चुका है। लेकिन, पुलिस यह जानना चाह रही है कि किसने, किन परिस्थितियों में और क्यों आलिन्द की हत्या करवाई। दूसरी ओर सूत्रों की माने तो हत्यारे आलिन्द के भाई अभिषेक को ही मारने आए थे। और इसके लिए अभिषेक का घंटों इंतजार भी किए। तो अभिषेक को मारने की सुपारी खाने वाला आलिन्द को क्यों मार दिया? यह यक्ष प्रश्न पुलिस सहित अन्य लोगों के मानस पटल को घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी खंगाल रही है। और पुलिस इसी का खुलासा करने में जुटी हुई है। एसडीपीओ शरद कुमार ने बताया कि ठेकेदारों सहित संदिग्ध लोगों से पुछताछ की जा रही है, बहुत जल्द ही पुलिस सच्चाई की तह तक पहुंच जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट

    आचार संहिता में फंसीं मुखिया

    चनपटिया (प.च.), संवाद सूत्र : आचार संहिता के मामले में महनाकुली की मुखिया प्रभा देवी फंस गयी हैं। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार ने चनपटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मुखिया प्रभा देवी, उनके पति शत्रुघ्न सिंह एवं समर्थकों को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि गाड़ी पर प्रभा देवी का पोस्टर, झंडा लगा हुआ था, जो प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया। आरोप यह भी है कि मुखिया के समर्थकों ने हंगामेदार जुलूस बनाकर प्रखंड क्षेत्र में गाड़े गये बांस बल्लों को उखाड़ दिया और जिप्सी को लेकर अन्दर प्रवेश कर गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner