Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 50 की उम्र पार करने वाली महिला कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 01:12 AM (IST)

    बेतिया। अब 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले महिला सरकारी कर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश का लाभ नहीं मि

    अब 50 की उम्र पार करने वाली महिला कर्मियों को नहीं मिलेगा अवकाश

    बेतिया। अब 50 वर्ष की उम्र पार करने वाले महिला सरकारी कर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। कार्यपालक निदेशक सह सचिव स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में जिला सर्व शिक्षा अभियान ने एक निर्देश जारी किया- है। सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी निर्देश के तहत कहा गया है इस संबंध में संबंधित सभी शिक्षकों और कर्मियों को अवगत कराया जाए। बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत कार्यरत सभी महिलाकर्मी जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है अब उन्हें हर माह मिलने वाला 2 दिनों का आकस्मिक अवकाश बंद हो जाएगा। इसके लिए सभी महिला कर्मियों को इसकी सूचना अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल हन्नान ने बताया की इसकी सूचना है। मगर अभी तक विभाग की ओर से कोई पत्र नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला सर्व शिक्षा अभियान ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है। पत्र में यह भी कहा गया है कि इसकी सूचना वैसे संबंधित सभी शिक्षकों और कर्मियों को प्राप्त हो सके। बता दें कि विशेष आकस्मिक अवकाश माह में 2 दिन महिला कर्मियों को मिलता रहा है। पिछले वर्ष तक यह लाभ प्राप्त किया जा रहा। जनवरी के प्रथम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने विशेष आकस्मिक अवकाश को उस निर्धारित उम्र से अधिक के कर्मियों के लिए आवश्यक नहीं बताते हुए यह निर्देश जारी किया है। उल्लेखनीय यह कि इस निर्देश के तहत अब 50 वर्ष से अधिक उम्र पार करने वाली महिला शिक्षक अथवा शिक्षा विभाग में कार्यरत किसी भी महिला कर्मियों को अब विशेष आकस्मिक अवकाश नहीं मिल सकेगा। स्वास्थ विभाग और शिक्षा विभाग का मानना है कि उस उम्र के बाद महिला कर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश की जरूरत नहीं पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक सह सचिव द्वारा जारी निर्देश को सर्व शिक्षा अभियान के तहत उपयुक्त भी समझा जा रहा है। यदि आंकड़ों को खंगाला जाए तो पूर्व में उस निर्धारित उम्र के बाद इस विशेष अवकाश का दुरुपयोग भी होता रहा है। खासकर पच्चास वर्ष के उम्र से अधिक की महिला कर्मियों द्वारा इस अवकाश के नाम पर कभी भी दो दिन गायब हो जाने के मामले प्रधान शिक्षकों और अधिकारियों के सामने आते रहे हैं। बहरहाल जो भी हो वर्ष 2017 की जनवरी माह से ही शिक्षा विभाग ने जिला में विभिन्न महिला कर्मियों के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र होने पर मिलने वाले विशेष आकस्मिक अवकाश पर रोक लगाने की तैयारी आरंभ कर दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है। उधर ऐसे कर्मियों खासकर विद्यालयों में इस अवकाश को उस निर्धारित उम्र से ऊपर देय नहीं होने का मामला चर्चा में है । कुछ विद्यालयों में तो उस उम्र के बाद वाली महिला कर्मी भी विशेष आकस्मिक अवकाश के लिए संबंधित प्रधान शिक्षकों पर दबाव बना रहे हैं जो भी हो स्वास्थ विभाग के इस निर्देश को शिक्षा विभाग में अमलीजामा पहनाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान द्वारा पहल आरंभ कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट बयान

    स्वास्थ विभाग का पत्र है कि 50 वर्ष से ऊपर उम्र के महिला कर्मियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देय नहीं है। वैसे कर्मियों को खुद ही यह अवकाश नहीं लेनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के इस निर्देश से संबंधित एक पत्र जारी किया गया है।

    मोतिउर रहमान

    डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान, पश्चिम चंपारण