बिना ड्रेस कोड के पीएचसी में होता काम
बेतिया। पीएचसी मैनाटांड़ में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ड्रेसकोड का प्रयोग नहीं किया जाता। इससे रोगियों
बेतिया। पीएचसी मैनाटांड़ में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ड्रेसकोड का प्रयोग नहीं किया जाता। इससे रोगियों व स्वास्थ्य लाभ लेने आये ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ड्रेस हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का व्यय किया गया है, मगर उसका लाभ इलाके में नजर नहीं आ रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों को एप्रोन व नेम प्लेट आदि भी लगाने के लिए दिया गया है। लेकिन यह सब अनुपयोगी साबित हो रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों को खोजने के लिए मरीजों को दर दर भटकना पड़ता है। जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ड्रेस कोड का पालन नहीं करता। इस बाबत पूछे जाने पर पीएचसी मैनाटांड़ के स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हां यह सही है कि कुछ लोग ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। इसके शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए प्रयास किया जाएगा।
--------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।