Move to Jagran APP

अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 127 जाति के अभ्यर्थी ठोकेंगे ताल

बेतिया। क्षेत्र की 27 पंचायतों में संपन्न होनेवाले चुनाव में कुल 127 जातियों के अभ्यर्थी इस बार चुना

By Edited By: Published: Sat, 27 Feb 2016 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2016 01:01 AM (IST)

बेतिया। क्षेत्र की 27 पंचायतों में संपन्न होनेवाले चुनाव में कुल 127 जातियों के अभ्यर्थी इस बार चुनाव मैदान में ताल ठोंकते नजर आएंगे। इन जातियों में ऐसे भी नाम है जिन्हें पहली बार जानने और सुनने का मौका मिलेगा। सरकार के अपर सचिव राजेन्द्र राम ने बीडीओ और सीओ को जाति से संबधित सूची सार्वजनिक करने का निर्देश जारी कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि किसी को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़े। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया की जाति से संबधित सूची प्रखंड मुख्यालय में चस्पा दिया गया है। आम लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नही हो और चुनाव से संबधित किसी प्रकार की जानकारी लेनी है तो वे कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।

loksabha election banner

--------------------

अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आने वाली जातियां एक नजर में

कानू, कलंदर, कोछ, कुर्मी, केवट, कादर, कोरा ,कोरकू, केवर्त, खटवा, खतौरी, खंगर, खटिक, खेलटा,गोड़ी, गंगई, गंगोता, गंधर्व, गुलगुलिया, चांय, चपोता,चंद्रवंशी कहार कमकर, टिकुलहार, ढेकारू,तमरिया, तुरहा, तियर, धानुक, धामिन, धीमर, धनवार, नोनिया, नाई, नामशुद्र, पाण्डी,पाल भेड़िहार गड़ेरी, प्रधान, पिनगनिया, पहिरा, वारी, बेलदार, बिन्द, सेखड़ा, बागदी,भुईयार, भार, भास्कर, माली, मालाकार, मांगर, मदार, मल्लाह, मंझवार, मारकण्डेय, मोरियारी, मलार, मालहोर, मौलिक, राजधोबी, राजभर, रंगवा, वनपर, सौटा, सोता, अघोरी, अबदल, कसाब,कसाई, चीक, डफाली, धुनिया, धोबी, नट, पमरिया, भठियारा, भाठ, मेहतर, लालबेगिया, हलालखोर, भंगी, मीरीयासीन, मदारी, मोरशिकार, साई, फकीर, देवान, मदार, मोमीन, जोलहा, अंसारी, अमात, चुड़िहार, प्रजापति कुम्हार, राईन, कुंजडा, सोयर, ठकुराई, नागर, शेरशाह बादी, बक्खो, अदरखी, छीपी, तीली, इदरीशी या दर्जी, सैकलगर, सीकलगर, रंगरेज, सिंदुरिया, कैथल वैश्य, कथबनिया, मुकेरी, ईट फरोस, ईटा फरोस, गदहेड़ी, ईटपज, इब्राहिमी, बढ़ई, पटवा, कमार, लोहार, कर्मकार, देवहार, सामरी वैश्य, हलुवाई, पैरघा, परिहार, जागा, लहेड़ी, राजवंशी, रिसिया, देशिया, पोलिया, कुल्हैया, अवध बनिया, बरई तमोली, चौरसिया, तेली और दांगी शामिल है।

--------------------

प्रखंड में 848 पदों पर होगा पंचायत चुनाव

प्रखंड में मुखिया और सरपंच के कुल 54 पदों के साथ साथ कुल 848 पदों पर चुनाव संपन्न होगा। तीसरे चरण में दो मई को यहां चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की गई है। 8से 15 मार्च तक नामांकन और 16 से 18 मार्च तक स्क्रूटनी की जाएगी। 20 और 21 मार्च को नाम वापसी तथा 21 मार्च को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। प्रखंड में पंसस के 38 और वार्ड सदस्य तथा पंच के लिए 756 पद निर्धारित है। प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 94 हजार 579 है। इनमे पुरूष मतदाता की संख्या 1 लाख 4 हजार 485 और महिला मतदाताओं की संख्या 90076 है।

-------------------

नाम निर्देशन की राशि नहीं होगी वापस

चुनाव मैदान में ताल ठोकने वाले अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन शुल्क वापस नही किया जाएगा। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया और सरपंच पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वालों को शुल्क के रूप में सामान्य पद के लिए एक हजार और एससी, एसटी और ओबीसी को पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वही जिला परिषद पद के लिए सामान्य के लिए दो हजार और एससी, एसटी और ओबीसी को एक हजार शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि वार्ड और पंच के लिए ढाई सौ और आरक्षित वर्ग को एक सौ पच्चीस रुपये नाम निर्देशन शुल्क के रूप में देना होगा। नाम निर्देशन की राशि किसी भी सूरत में वापस नही करने का निर्देश चुनाव आयोग से प्राप्त है।

---------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.