अपने प्रमाणपत्र स्व-अभिप्रमाणित करेंगे शिक्षक
बगहा। निगरानी टीम के द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया अभी बीआरसी तक ही स
बगहा। निगरानी टीम के द्वारा नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया अभी बीआरसी तक ही सिमटी हुई है। बगहा दो बीआरसी से अभीतक प्रमाणपत्र जिला को प्रेषित नहीं किया जा सका है। हालांकि विभागीय सख्ती के बाद तीन पंचायतों को छोड़ शेष से शत प्रतिशत रिपोर्ट मिल गई है। तीन प्रतियों में प्रमाणपत्र जुटाने के बाद नए आदेश ने फिर से रोड़ा अटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में सिर्फ प्रमाणपत्रों की छायाप्रति जमा करने का निर्देश था। अब कागजातों को शिक्षकों के द्वारा स्व-अभिप्रमाणित करने का आदेश मिला है। जिसके बाद गुरुवार को बीआरसी परिसर में शिक्षकों की भारी भीड़ जुटी रही। नियोजित शिक्षक अपने अपने प्रमाणपत्रों को सत्यापित करने में जुटे रहे। दूसरी ओर जिन तीन पंचायतों से अभीतक रिपोर्ट शत प्रतिशत प्राप्त नहीं हो सकी है उनमें सेमरा कटकुईया, वैरागी सोनवर्षा और नरवल बरवल शामिल हैं। उधर, बीईओ सुभाष बैठा ने बताया कि शिक्षकों से छायाप्रति के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। इसके उपरांत प्रमाणपत्रों को जांच के लिए जिला के मार्फत निगरानी को भेज दिया जाएगा। बताते चलें कि प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर पूर्व में ही काफी देरी हो चुकी है। चुनावी प्रक्रिया की वजह से करीब तीन महीनों तक जांच ठप रही। इसके बाद अब प्रमाणपत्र समय से नहीं भेजे जाने की वजह से जांच अटकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।