बगहा के दस परीक्षा केंद्रों पर 13500 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी पूरी
बगहा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में नगर के दस केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी।

बगहा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में नगर के दस केंद्रों पर गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी।
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता तैयारी की गई है। सभी केंद्रों पर 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। बिना अनुमति केंद्र पर किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी 10 केंद्रों पर प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए कुल 340 वीक्षकों की तैनाती की गई है।
दूसरी ओर, कुल 13500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 5984 छात्र व 7514 छात्राएं शामिल हैं। मंगलवार की दोपहर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों, एसडीएम, एएसडीएम, एसडीपीओ समेत परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें परीक्षा समिति के गाइडलाइन की चर्चा की गई। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसकी मॉनीटरिग केंद्राधीक्षक कक्ष से होगी।
परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पूर्व तक ही केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर दो दो दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जो परीक्षा शुरू होने से लेकर समाप्ति तक ड्यूटी बजाएंगे। इस दौरान अधिकारियों की टीमें लगातार केंद्रों का जायजा लेती रहेगी। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को इंटर की परीक्षा समाप्त हुई थी। जिसके बाद मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों में विभाग जुट गया था। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :-
सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठखौली
पहली पाली : 873 छात्राएं, दूसरी पाली 873 छात्राएं
केंद्राधीक्षक : नीलम कुमारी पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय
पहली पाली : 744 छात्र, दूसरी पाली 740 छात्र
केंद्राधीक्षक : अरविद उरांव प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगहा एक
पहली पाली 1051 छात्र, दूसरी पाली 1113 छात्र
केंद्राधीक्षक :- डॉ. सरोज कुमारी आदर्श मध्य विद्यालय पठखौली
पहली पाली 545 छात्राएं, दूसरी पाली 557 छात्राएं
केंद्राधीक्षक : धीरेंद्र पत तिवारी मोंटफोर्ट स्कूल
पहली पाली 688 छात्र, दूसरी पाली 688 छात्र
केंद्राधीक्षक : चार्ली रफायल एनबीएस मिल्स हाई स्कूल नरईपुर
पहली पाली 774 छात्राएं, दूसरी पाली 783 छात्राएं
केंद्राधीक्षक :- मार्कंडेय सिंह डीएम एकेडमी
पहली पाली 945 छात्राएं, दूसरी पाली 964 छात्राएं
केंद्राधीक्षक :- सुभाष प्रसाद मध्य विद्यालय नरईपुर
पहली पाली : 286 छात्राएं, दूसरी पाली 297 छात्राएं
केंद्राधीक्षक : उपेंद्र कुमार राय बीबीएन कॉलेज
पहली पाली 483 छात्र, दूसरी पाली 481 छात्र
केंद्राधीक्षक : प्रकाश नारायण सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल
पहली पाली 308 छात्राएं, दूसरी पाली 312
केंद्राधीक्षक : सुधाकर सिंह बयान :-
कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए प्रशासनिक महकमा संकल्पित है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सभी केंद्रों पर 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम बगहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।