भूमिहीन परिवारों को मिलेगा बासगीत पर्चा
बगहा। अब ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें भूमिहीन परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध करायी जायेगी। इसकी पहल
बगहा। अब ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहें भूमिहीन परिवारों को बासगीत भूमि उपलब्ध करायी जायेगी। इसकी पहल भी शुरू कर दी गई है। नगर क्षेत्र की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। सर्वेक्षण के उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों को भी बासगीत के लिए भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। यह जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के साथ ही बीसी वन व बीसी टू के भूमिहीन परिवारों को इसका लाभ दिया जायेगा। उन्हे बास भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए बीपीएल परिवार होने की बाध्यता भी नही है। श्री रंजन ने बताया कि गैरमजरूआ मालिक व अन्य तरह के गैरमजरूआ भूमि पर बसे परिवारों को वास भूमि का पर्चा सरकारी आदेश के आलोक में दिया जायेगा। अगर जमीन की कमी होती है तो क्रय नीति के तहत उसी गांव में जमीन की खरीददारी कर ऐसे परिवार को बसाया जायेगा। फिलहाल इस सर्वे के कार्य में राजस्व कर्मचारी लगे हुए है। जल्द ही इसमें विकास मित्रों का सहयोग भी लिया जायेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में नगर क्षेत्र में सर्वे का कार्य भूमिहीन परिवारों के लिए कराई गई थी। जबकि सोनखर पंचायत के बंजरिया गांव के कुछ लोगों को भी बासगीत का पर्चा दिया गया था। यह सर्वे का कार्य प्रखंड के सभी गांवों में चलाया जा रहा है। इस योजना से बहुत सारे बिना पर्चा के रह रहे लोगों का अपना स्वामित्व उनके जमीनों पर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।