संतरी ड्यूटी नियमित कराने का निर्देश
बगहा (प.च.), नप्र : पुलिस जिला के विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों द्वारा रात्रि में संतरी ड्यूटी नहीं हो रही है। इसका खुलासा होने के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी पुलिस प्रतिष्ठानों पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा संतरी ड्यूटी कराई जाय। अगर ऐसा नहीं तो संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले एसपी स्वयं रात्रि गश्ती पर निकले इस दौरान उन्होंने सिविल गाड़ी से ही क्षेत्र का भ्रमण किया। तथा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के थानों की जांच किया। जिसमें पाया गया कि बहुत से थानों पर संत्री ड्यूटी नहीं लगी थी। जिसका परिणाम हुआ कि वे बीना किसी रोक टोक के ही थाना परिसर में प्रवेश कर गए। जिससे सुरक्षा-व्यवस्था में कमी पायी गई। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों सहित पुलिस पदाधिकारियों को आदेश जारी किया है कि किसी भी पुलिस प्रतिष्ठान पर बीना किसी संत्री ड्यूटी के ही पुलिस जवान या पदाधिकारी रह रहे है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। यहां बता दे कि इन दिनों एसपी रात में बीना किसी सुचना के ही किसी भी वाहन से क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा ले रहे है। जिसमें पुलिस की कई कमियां उजागर हो रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।