नाबालिगों के शपथ पत्र पर आय प्रमाण पत्र का वितरण
बगहा (पच), नगर संवाददाता : अंचल कार्यालय बगहा एक स्थित आरटपीएस काउंटर पर नाबालिग छात्र-छात्राओं के ही शपथ पत्र पर ही आवेदन जमा व निर्गत किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को ले चर्चा यह है कि जो छात्र-छात्राएं नाबालिग व अध्ययन रत है उनके शपथ पत्र पर आय प्रमाण पत्र देना किस प्रकार नियमानुकूल है। जिस बच्चों को विद्यालय के वर्ग कक्षों में बैठकर पठन पाठन करने का प्रयास करना चाहिए वे विद्यालय छोड़ कर आरटीपीएस काउंटर पर धक्के खा रहे हैं। क्या यह उनके बचपन पर जुल्म नहीं? बगहा एक आरटीपीएस काउंटर पर छात्र मनीष कुमार, बेचू कुमार, सोनू कुमार, नागेश्वर कुमार, अनामिका कुमारी, पुष्पाजंली कुमारी, अरविंद कुमार यादव, निभा कुमारी, नीतू कुमारी, सुंदरम संगीता कुमारी, खुशबू आदि तमाम छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शपथ पत्र पर आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया है। ये तो मात्र उदाहरण है ऐसे मामले सैकड़ों हैं। मामले में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यायल बकवा रेता सुरेश यादव ने कहा कि बच्चों के पढ़ने के जगह आरटीपीएस काउंटर में भाग दौड़ करना और इनके ही शपथ पत्र पर आय प्रमाण पत्र निर्गत करना नियमानुकूल नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र धर मिश्र व हरदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि छात्र व छात्राएं नाबालिग हैं। ऐसे में उनके पास आय का साधन कहां से आ सकता है। इनके शपथ पत्र पर आय प्रमाण पत्र निर्गत करना नियम के विरुद्ध है। इनके अभिभावकों के ही शपथ पत्र पर प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए। अंचल के आरपीटीएस कर्मी निखिल कुमार ने बताया कि सैकड़ों आवेदनों पर बच्चों का ही शपथ पत्र है। मामले में अंचलाधिकारी महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि काउंटर पर सैकड़ों की भीड़ है। शपथ पत्र छात्र-छात्राओं के हैं लेकिन उनके अभिभावकों की आय के आधार पर ही आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है। छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए इनके ही शपथ पत्र पर आय आदि प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
-------------
सुरेन्द्र
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।