Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ स्वागत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2015 10:41 PM (IST)

    वैशाली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बुधवार को सोनपुर पहुंचते ही भाजपा तथा राजग कार्यकर्ताआ ...और पढ़ें

    Hero Image

    वैशाली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बुधवार को सोनपुर पहुंचते ही भाजपा तथा राजग कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। पुरानी गंडक पुल होते जैसे ही काफिला गजग्राह चौक पहुंचा कि यहां उनके जयघोष से वातावरण गूंज उठा। हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ खड़े पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष कुमार गोपाल सिंह, मानवाधिकार मंच के प्रांतीय महामंत्री लाल बाबू सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल, कला एवं संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष अभय कुमार ओझा, रोहित कुमार, पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष नरेशु सिंह, सुनील कुमार दुबे, शत्रुघ्न सिंह चंद्रवंशी, अशोक सिंह, अभिमन्यु कुमार, पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिव बचन सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह आदि समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। उनके काफिले के आगे सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर सवार लोजपा, भाजपा का झंडा लगाए युवाओं का जत्था आगे-आगे चल रहा था। पार्टी कार्यकर्ताओं का जत्था उन्हें हरिहरनाथ मंदिर तक पहुंचा कर पुन: आगे बढ़ गया। जैसे ही पूजा-अर्चना के उपरांत मंत्री श्री सिंह का काफिला नयागांव के लिए रवाना हुआ कि मोटरसाइकिल सवार युवाओं का जत्था पुन: जिंदाबाद के नारे लगाते उनके काफिले के आगे-आगे चल पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें