Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर टू पटना : यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया

    जेपी सेतु होकर पटना दीघा जाने के लिए सोनपुर में टेंपो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jun 2018 09:28 PM (IST)
    सोनपुर टू पटना : यात्रियों से वसूला जा रहा मनमाना किराया

    जेपी सेतु होकर पटना दीघा जाने के लिए सोनपुर में टेंपो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। जेपी सेतु बने लंबा समय गुजर चुका है लेकिन सरकारी स्तर पर टेंपो का किराया तय नहीं होने इसका खामियाजा इस रास्ते आने-जाने वाले यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। सोनपुर से जेपी सेतु होकर पटना दीघा जाने के लिए टेंपो चालक 30 से 40 रुपये प्रति यात्री किराया वसूल कर रहे हैं। अगर गो¨वदचक से दीघा जाना हो तो 30 रुपये और बजरंग चौक से सिर्फ पुल पार करना हो तो 20 रुपये किराया यात्रियों को देना पड़ रहा है। इसी तरह सोनपुर से हाजीपुर जाना हो तो 10 रुपये और जौहरी बाजार से रामाशीष चौक जाने में कहीं भी उतरना हो तो यात्रियों को 10 रुपये टेंपो चालकों को अदा करना पड़ रहा है। बढ़ती जा रही टेंपो चालकों की मनमानी यात्री किराया पर प्रशासनिक स्तर से कोई देख-रेख नहीं होने के कारण टेंपो चालकों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां अक्सर टेंपो चालकों की शिकायत होती है कि स्टैंड में उनसे मनमाना स्टैंड का भाड़ा वसूल किया जाता है वहीं यात्रियों से किराये के मामले में टेंपो चालक भी मनमानी कर रहे हैं। अगर डीजल की कीमत एक रुपये बढ़ती है तो किराया दो रुपये बढ़ा दिया जाता है। एक विक्रम टेंपो में लगभग 10 यात्री बैठाए जाते हैं। इस हिसाब से सरकार ने एक रुपये बढ़ाया तो इनकी आय 20 रुपये अधिक हो जाती है। अक्सर यात्रियों के साथ किराये को लेकर बकझक होती रहती है। लेकिन इसका कोई असर टेंपो चालकों पर नहीं पड़ता। वे बढ़ा किराया नहीं देने पर यात्रियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। टेंपो चालकों से दबंग भी करते हैं पैसे की वसूली इधर मिली जानकारी के अनुसार यहां से दीघा जाने वाले टेंपो चालकों के साथ उधर के टेंपो चालक और कुछ दबंग पैसे की वसूली करते हैं। इस मामले को लेकर यहां के टेंपो चालकों में आक्रोश है। दो दिनों तक टेंपो चालकों ने विरोध के रूप में टेंपो का परिचालन बंद भी रखा था। इस मामले में स्थानीय प्रशासन को चालकों ने एक आवेदन भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें