Vaishali vidhan sabha Chunav Result: वैशाली विधानसभा सीट पर मुकाबले में 3 पार्टियां, क्या फिर चलेगा जदयू का सिक्का?
Vaishali election Result: वैशाली विधानसभा सीट बिहार की 243 सीटों में से एक है। 1967 में पहले चुनाव में कांग्रेस के एल पी शाही जीते। 2020 में जदयू के सिद्धार्थ पटेल विजयी रहे। 2025 के चुनावों में राजद से अजय कुमार कुशवाहा, जदयू से सिद्धार्थ पटेल और जन सुराज पार्टी से सुनील कुमार मैदान में हैं। देखना होगा की वैशाली की जनता किसपर विश्वास दिखाती है।

वैशाली विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है (फाइल फोटो)
Vaishali vidhan sabha Election Result 2025: वैशाली विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। जिला वैशाली लगता है। ये वैशाली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है। 1967 में हुए पहले चुनाव में यहां कांग्रेस के एल पी शाही विजयी रहे थे। 2020 में इस सीट पर जदयू के सिद्धार्थ पटेल विजयी हुए थे। साल 2025 के विधानसभा चुनावों में RJD से अजय कुमार कुशवाहा, JDU से सिद्धार्थ पटेल और जन सुराज पार्टी से सुनील कुमार मैदान में हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।