स्कूल में समय से पहले झंडा फहराने पर शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, जलेबी की जगह खिलाई ये मिठाई
वैशाली जिले में एक उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्वतंत्रता दिवस पर समय से पहले ध्वजारोहण करने और जलेबी की जगह खुरमा मिठाई बांटने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने बिना सूचना दिए कार्यक्रम का समय और स्थान बदल दिया जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली जिले के बेलसर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय चकगुलामुद्दीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समय से पहले ध्वजारोहण करने और जलेबी की जगह खुरमा मिठाई बांटने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
वीडियो के माध्यम से जारी पत्र के अनुसार, बताया गया कि 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय चकगुलामुद्दीन के प्रांगण में प्रतिवर्ष निर्धारित समय प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होता रहा है, जबकि इस वर्ष आपने अपनी इच्छा और सुविधानुसार स्थान और समय में परिवर्तन कर निर्धारित स्थान के अलावा अन्य स्थान पर प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया। इसकी सूचना न तो बच्चों को दी गई, न अभिभावकों को और न ही ग्रामीणों को।
जिसके कारण उनमें से कोई भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उपस्थित अन्य लोगों ने बताया कि उक्त समारोह के बाद प्रसाद के रूप में प्रतिवर्ष वितरित किए जाने वाले जलेबी के स्थान पर खुरमा नामक मिठाई वितरित की गई। आपके इस आचरण से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया, जिसे स्वयं अधोहस्ताक्षरी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद शांत किया गया।
अतः आपको निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण दें कि किन परिस्थितियों में आपने स्थान, समय में परिवर्तन किया तथा प्रसाद सामग्री में परिवर्तन किया, जिसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक आपका वेतन अवरुद्ध किया जाता है। तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर आपके विरुद्ध उचित कार्रवाई भी प्रारंभ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।