Vaishali News: पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी की कार और हथियार बरामद
वैशाली पुलिस ने धरहरा गांव में रात्रि गश्त के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देसी पिस्तौल कारतूस और मुजफ्फरपुर से लूटी गई कार बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने लालगंज और वैशाली में लूटपाट और चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान धरहरा गांव से एक देसी पिस्तौल और चौदह कारतूस के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से अगस्त महीने में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से लूटी गई एक कार बरामद की गई है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया है कि इन लोगों ने गत 07 सितंबर की रात लालगंज थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान में लूटपाट ओर वैशाली थाना क्षेत्र के मोहन चौक के एक परचून दुकान में चोरी की थी। वहीं मुजफ्फरपुर जिले में भी कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
एसडीपीओ सदर-टू गोपाल मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 07 सितंबर की रात एसआई दीपक कुमार एवं एसआई सोनू कुमार सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती एवं विशेष छापेमारी में निकले थे।
कार पर सवार थे आरोपी
इस दौरान देर रात पुलिस टीम धरहरा गांव पहुंची तो एक उजले रंग की हुंडई कार वैशाली की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को और तेजी से चलाकर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया। कार में चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस टीम ने चारों का नाम-पता पूछा तो अपना नाम रवि कुमार, बादल कुमार, राजू कुमार, तीनों ग्राम करनेजी, थाना-बेलसर और चौथा अमित कुमार, ग्राम धरनपुर, थाना वैशाली बताया।
पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो कार से मैगजीन लगा एक देसी पिस्तौल, 14 कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ। वहीं कार से शटर काटने वाला मशीन, पांच मोबाइल एवं 1290 रुपये नकद सहित कुछ खाने-पीने के सामान भी बरामद हुआ।
हुंडई कार के बारे में पूछने पर बदमाशों ने बताया कि पिछले अगस्त महीने सभी मिलकर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से कार लूट की थी। बादल कुमार ने बताया कि अपनी स्कार्पियो से मुजफ्फरपुर जिले में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इस दौरान बदमाशों ने बताया कि गत 07 सितंबर की रात लालगंज थाने के सिरसा विरन गांव के संतोष कुमार की किराना दुकान में लूटपाट की थी। वहीं इसी रात वैशाली थाने के मोहन चौक स्थित एक परचून दुकान में चोरी की थी।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में वैशाली थाने में प्राथमिकी अंकित कर सभी को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। पुलिस टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।