वैशाली में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही करने पर 66 शिक्षकों पर गिरी गाज
वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने महुआ अनुमंडल के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। दो विद्यालयों में छात्र अनुपस्थित पाए गए। शिक्षकों द्वारा पाठ योजना का संधारण ठीक से नहीं करने और शैक्षणिक गतिविधियों में रुचि न लेने पर 57 शिक्षकों का सात दिनों का और 9 शिक्षकों का तीन दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया।

संवाद सहयोगी, महुआ। वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने महुआ अनुमंडल के चेहराकलां प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो विद्यालयों में बच्चों की संख्या तीन बजे के आसपास शून्य पाई गई।
वहीं इन विद्यालयों में शिक्षकों के स्तर पर पाठ टिका का संधारण एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधि में रुचि नहीं लेने पर जहां 57 शिक्षकों का 07 दोनों का वेतन काटने का आदेश दिया है, वहीं 09 शिक्षकों का 03 दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को 3.15 में बी एन उच्च माध्यमिक विद्यालय सेहान का औचक निरीक्षण किया। यहां पर 26 शिक्षक कार्यरत हैं तथा 1819 छात्र नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण के क्रम में मात्र 14 छात्र ही उपस्थिति पाए गए।
जांच के क्रम में पता चला कि 3.00 बजे ही विद्यालय की छुट्टी अक्सर कर दी जाती है, जो विभागीय निर्देश का उल्लंघन है। जांच में बताया गया कि विद्यालय प्रधान के स्तर पर मदवार पंजी का अवलोकन नहीं कराया गया। वहीं 20 शिक्षकों के स्तर पर पाठ टीका का संधारण नहीं किया गया था।
जांच के क्रम में प्रभारी को पाठ्यक्रम की भी जानकारी नहीं मिली। वहीं लिपिक अपनी उपस्थिति दर्ज कर फरार थे। मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यहां के 20 शिक्षकों का जहां 07 दिनों का वेतन काटने का निर्देश दिया है, वहीं 06 शिक्षकों का 03 दिनों का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय सेहान का निरीक्षण किया यहां पर 11 शिक्षक कार्यरत हैं तथा 302 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षक के क्रम में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था।
जांच के क्रम में शिक्षकों के स्तर पर पाठ टिका का संधारण नहीं किया गया था तथा मदवार पंजी भी नहीं दिखाई गई, जिसको गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रधान सहित सभी शिक्षकों का 07 दोनों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसके बाद एनपीएस मोहम्मदपुर गंगटी का निरीक्षण किया यहां छह शिक्षक कार्यरत हैं बच्चों का नामांकन मात्र 63 है, जबकि उपस्थित शून्य थी।
विद्यालय में कई अनियमिताओं को देखते हुए यहां पर कार्यरत सभी शिक्षकों का 07 दिनों का वेतन काटने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है।
इधर-उधर घूम रहे थे बच्चे
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर डुमरिया में 2.11 में जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर पर निरीक्षण किया गया। विद्यालय में नौ शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन बच्चे विद्यालय में इधर-उधर घूम रहे थे तथा अधिकांश शिक्षक मोबाइल फोन पर व्यस्त थे।
इसको लेकर सभी शिक्षकों का 07 दिनों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर फतह का निरीक्षण किया गया। यहां पर 14 शिक्षक कार्यरत है तथा 586 बच्चे नामांकित है, जिनमें मात्र 165 बच्चे ही उपस्थित थे।
विद्यालय में कई अनियमिताओं एवं बच्चों की संख्या कम देख जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यहां पर कार्यरत 11 शिक्षकों का 07 दिनों का वेतन काटने का जहां निर्देश दिया है। वहीं तीन शिक्षकों का तीन दिनों का वेतन काटने का भी निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।