कोचिंग टीचर ने दी सजा: पूरी करते-करते बेहोश हो गई छात्रा; 6 दिन से ICU में भर्ती, अब पिता बोले...
जानकारी के मुताबिक महनार थाना क्षेत्र के करनौती पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा की 11 साल की बेटी साक्षी कुमारी कोचिंग क्लास में शिक्षक के स्तर पर उठक-बैठक कराने के कारण बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद स्वजन उसे तुरंत ही इलाज के लिए जंदाहा निजी क्लीनिक में लेकर गए जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, महनार: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के करनौती पंचायत में कथित रूप से एक शिक्षक ने कोचिंग में क्लास से छात्रा के अनुपस्थित रहने पर सजा के तौर पर कान कड़कर उठक-बैठक कराए। इस दौरान, छात्रा बेहोश होकर गिर गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। पिछले छह दिनों से छात्रा गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती है।
मामला प्रकाश में आने के बाद महनार की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने जांच का आदेश देते हुए कहा कि इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, महनार थाना क्षेत्र के करनौती पंचायत के वार्ड संख्या-10 निवासी प्रवीण कुमार मिश्रा की 11 साल की बेटी साक्षी कुमारी कोचिंग क्लास में शिक्षक के स्तर पर उठक-बैठक कराने के कारण बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद स्वजन उसे तुरंत ही इलाज के लिए जंदाहा निजी क्लीनिक में लेकर गए, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
बच्ची का इलाज हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जहां वह पिछले छह दिनों से आईसीयू में भर्ती है।बताया गया कि साक्षी कुमारी पास में ही हरगोविंदपुर करनौती गांव के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाती थी।
शिक्षक ने क्लास नहीं जाने पर दी थी सजा
कोचिंग के संचालक करनौती स्थित कमला कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन यादव हैं। मनोरंजन यादव अपना निजी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान चलाते हैं। साक्षी किसी कारण एक दिन कोचिंग क्लास नहीं जा सकी।
आरोप है कि अगले दिन जब वह कोचिंग क्लास पहुंची तो शिक्षक मनोरंजन यादव ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए सौ बार उठक-बैठक लगाने को कहा। शिक्षक का आदेश मिलते ही साक्षी उठक-बैठक लगाने लगी। उसने करीब 40 बार उठक-बैठक की होगी कि वह चक्कर खाकर गिर गई।
चक्कर आने के बाद भी किया प्रताड़ित
साक्षी के पिता ने कहा कि उसके बाद भी उनकी बच्ची को प्रताड़ित किया जाता रहा। उठक-बैठक कराए गए, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन बच्ची को जंदाहा के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर रेफर कर दिया। बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
साक्षी के पिता प्रवीण मिश्रा ने बताया कि उनकी पुत्री बासुदेवपुर चंदेल स्थित संत मैरी इंग्लिश एकेडमी में वर्ग 07 की छात्रा है। वह मनोरंजन यादव के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण इसकी वह अभी तक लिखित शिकायत अधिकारियों को नहीं की है।
पिता बोले- टीचर के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR
पिता ने कहा कि निश्चित रूप से वह इस संबंध में जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी डीएम एवं अन्य अधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे। उनको शिक्षक की ओर से लगातार डराने, धमकाने का प्रयास हो रहा है।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। अब जब घटना की जानकारी हुई है तो इस पूरे मामले में जांच करेंगी। एक सरकारी शिक्षक कोचिंग व निजी विद्यालय कैसे चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।