Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में पिकअप वैन और टेंपो में जोरदार टक्कर, इंजीनियरिंग छात्र की मौत; 7 लोग हुए घायल

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:36 PM (IST)

    हाजीपुर-जंदाहा रोड पर एक पिकअप वैन ने टेंपो को टक्कर मार दी जिससे एक इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद हमजा की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना मुसहरी चौक के पास हुई जिसके बाद टेंपो चालक फरार हो गया। घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया जहां से तीन लोगों को पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर जंदाहा रोड बराटी थाना क्षेत्र के चौक के निकट अनियंत्रित पिकअप वैन की ठोकर से टेंपो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल अवस्था में रोड पर तड़पते देख आसपास के लोग एवं राहगीर जुट गए। घटना की जानकारी बराटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला एवं डायल 112 की पुलिस को दी गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष पुलिस पदाधिकारी एवं डायल 112 की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    डॉक्टर ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक निवासी मोहम्मद राशिद के पुत्र मोहम्मद हमजा के रूप में हुई है।

    मृतक इंजीनियरिंग का छात्र बताया गया। वह दो भाई में बड़ा था। ‌हादसे में राजापाकड़ थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी सुनील कुमार साह के 12 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर कुमार, सुनील कुमार साह की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, 13 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, मोतिहारी जिला निवासी मनोज कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, 32 वर्षीय दिव्या देवी, बिदुपुर थाना के दाउदनगर निवासी सोहन सिंह के 34 वर्षीय पुत्र शशि कुमार बताया गया है।

    घटना के संबंध में बताया गया कि एक टेंपो पर करीब 10 व्यक्ति सवार होकर महनार से हाजीपुर आ रहे थे। इसी दौरान मुसहरी चौक के निकट अनियंत्रित पिकअप वैन ने टेंपो में ठोकर मार दिया। जिसमें सभी घायल हो गए। टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।

    सदर अस्पताल में जांच के बाद एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तारकेश्वर कुमार, सहदेई में पीएचडी विभाग में तैनात दिव्या कुमारी एवं शीला देवी को पटना रेफर कर दिया।

    इंजीनियरिंग का छात्र अमन कुमार एवं मोहम्मद हमजा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय चक सिकंदर से अपने घर आ रहा था। वहीं, घायल मुन्नी देवी अपने घर बाकरपुर से लालगंज स्थित मायके जा रही थी।

    इस सम्बन्ध में बराटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मुसहरी चौक के निकट सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया।