Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राघोपुर में अंग्रेजी शराब और मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टा-कारतूस सहित कई उपकरण बरामद

    वैशाली के रुस्तमपुर में पटना उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ और देसी कट्टा शराब के ढक्कन रसायन आदि बरामद किए गए। सूचना मिलने पर मद्य निषेध की टीम ने कार्रवाई की और भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामान जब्त किया। आयुक्त उत्पाद ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

    By Ravikant Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 30 May 2025 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    राघोपुर में पुलिस ने कई सामान किया बरामद। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर पटना उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री एवं मिनी गन फैक्ट्री का राजफाश किया है।

    मौके से मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाला एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नालंदा जिला के चिकसौरा निवासी चिकसौरा बाजार निवासी राधे साह का पुत्र सुरेश कुमार बताया गया है।

    टीम ने मौके से देसी कट्टा, हथियार बनाने वाला उपकरण, कैरामल कैमिकल, अंग्रेजी शराब का ढक्कन, खाली प्लास्टिक डब्बा, रेपर आदि बरामद किया है।

    जानकारी के अनुसार आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर दियारा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं मिनी गन फैक्ट्री संचालित किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर संजय कुमार उपयुक्त मद्य निषेध की टीम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त उत्पाद रजनीश कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय, बिहार, पटना की टीम ने पुरुषोतमपुर दियारा क्षेत्र, थाना रूस्तमपुर वैशाली में छापामारी कर काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बनाने की सामान, रसायन आदि के साथ चार अवैध तैयार देसी कट्टा के साथ अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।

    इस मौके पर भारी संख्या में देशी चुलाई शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया। अवैध शराब संबंधित अभियोग मद्यनिषेध टीम वैशाली एवं अवैध हथियार का अभियोग रुस्तमपुर थाना वैशाली के स्तर पर की गई।

    टीम ने छापामारी के बाद कहा है कि जिस तरह यहां पर अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांडों का बोतल, रैपर, ढक्कन, रसायन आदि जब्त हुआ है, इससे स्पष्ट होता है कि नकली शराब बनाने का कार्य दियारा क्षेत्र में चल रहा है।

    आयुक्त उत्पाद ने बताया कि मामले की गहन अनुसंधान कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी सहायक आयुक्त, अधीक्षक मद्यनिषेध को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में आसूचना संग्रहण कर इस प्रकार के मामलों का उद्भेदन कर छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे।

    यहां की गई छापामारी का नेतृत्व संजय कुमार उपायुक्त मद्यनिषेध के स्तर पर की गई। टीम में आदित्य कुमार विशेष अधीक्षक मद्यनिषेध, निशांत कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध, मोहम्मद सगीर अंसारी निरीक्षक मद्यनिषेध, सरिता कुमारी निरीक्षक मद्यनिषेध एवं पप्पू कुमार साह, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध आदि शामिल थे।

    छापामारी में पटना मद्यनिषेध टीम के अजीत कुमार निरीक्षक मद्यनिषेध एवं वैशाली मद्यनिषेध टीम के अजय कुमार अवर निरीक्षक मद्यनिषेध के स्तर पर सहयोग प्रदान किया गया।

    बरामद सामान

    • 2000 पीस इंपीरियल ब्लू का ढक्कन
    • 500 पीस रायल स्टैग का ढक्कन
    • 350 पीस अमेरिकन प्राइस का 180 लाल रंग का खाली प्लास्टिक डब्बा
    • 40 पीस इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का बोतल
    • 100 पीस इंपीरियल ब्लू शराब का रैपर
    • 500 पीस इंपीरियल ब्लू शराब का ढक्कन
    • 350 पीस रायल स्टैग शराब का रैपर
    • 200 पीस मेकडावेल नंबर वन का ढक्कन
    • 04 पीस चुलाई शराब मशीन उपकरण
    • 40 पीस रायल स्टैग 750 एमएल का खाली बोतल
    • 25 पीस ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल का खाली बोतल
    • 20 लीटर चुलाई शराब
    • 07 लीटर कैरामल केमिकल
    • 04 देसी कट्टा
    • हथियार बनाने की मशीन
    • 06 कारतूस
    • 02 लेथ मशीन
    • हथियार बनाने का अर्द्धनिर्मित सामान