हाजीपुर के 20 हजार लोगों के लिए खुशखबरी, यहां 1.28 करोड़ की लागत से बनेगी शानदार पीसीसी सड़क
हाजीपुर के बागमली में 15 सालों से जर्जर हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है। हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। 1.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क 4 महीने में तैयार हो जाएगी जिससे 20 हजार लोगों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर परिषद, हाजीपुर के बागमली में करीब पंद्रह वर्षों से गड्ढे में तब्दील हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग की सूरत अब बदल जाएगी। सीता चौक होते हुए कब्रिस्तान तक व सीता चौक से मदरसा चौक तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया गया।
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, नगर परिषद की सभापति डॉ. संगीता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने पूजा-अर्चना कर कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम में मोहल्लावासियों ने ढोल-बाजे के साथ अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। यह सड़क पिछले 15 वर्षों से बेहद खराब स्थिति में थी। बारिश और सीवरेज कार्य के चलते सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे आम लोगों को चलने-फिरने में भारी दिक्कतें होती थीं।
हाजीपुर विधायक ने बताया कि शहर की जिन 4-5 सड़कों की हालत सबसे खराब थी, उनमें से एक यह भी थी। अब इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। शहर की अन्य जर्जर सड़कों का निर्माण भी विभिन्न योजनाओं के तहत कराया जा रहा है।
वहीं, सभापति ने जानकारी दी कि नगर परिषद द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। संवेदक को चार माह की समय सीमा दी गई है, जिसके भीतर काम पूरा करना अनिवार्य होगा। सड़क बन जाने से करीब 20 हजार लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर की सभी सड़कों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जो जल्द ही पूर्ण होगा।
इस अवसर पर उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार पासवान, स्थानीय वार्ड पार्षद सुषमा देवी, पार्षद अजय कुमार सिंह, अभय कुमार, रघुनाथ चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि संतोष साह, डिस्को, शंभू साह, सामाजिक कार्यकर्ता रामू सहनी, राजू राय, अरविंद कुमार कौशल, अनिल कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अशोक कुमार सिंह, सत्यप्रकाश चौधरी, विजय झा, डा. प्रभात कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, पंकज सिन्हा, सुधीर कुमार, चुन्नु सिंह, फैज खान, मो. तबरेज, मो. इंतिखाब आलम, पूर्व पार्षद अशरफुल हक, मो. जमील, सागर, मो. तमन्ना, वार्ड पार्षद मो. मुस्लिम, फूल बाबू, अमित सहनी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।