Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ के लोगों के लिए खुशखबरी, बाया नदी पर पकड़ी दरबार घाट से गरजौल हाट घाट तक होगा पुल निर्माण

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 04:43 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत महुआ प्रखंड में बाया नदी पर पकड़ी दरबार घाट से गरजौल हाट घाट तक पुल निर्माण को मंजूरी मिली है। जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वीकृति दी जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। लोकसभा चुनाव में ग्रामीण कार्य मंत्री ने पुल बनाने का वादा किया था जिसके बाद अब यह परियोजना शुरू होने जा रही है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, महुआ। संवाद सहयोगी, महुआ। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से महुआ प्रखंड के बाया नदी पर पकड़ी दरबार घाट से गरजौल हाट घाट पर पुल निर्माण के लिए जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में मिली स्वीकृति से लोगों में हर्ष है। वहीं, पुल का निर्माण हो जाने से हजारों लोगों का आवागमन सुलभ हो पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 3 दिन पूर्व जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सदस्यों की स्वीकृति के बाद उक्त पुल के निर्माण के लिए अनुमोदन किया है।

    पुल के लिए अनुमोदन किए जाने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के समय ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने पकड़ी दरबार में जदयू के राजनीतिक सलाहकार विक्रांत विक्की के आवास पर आयोजित बैठक में ग्रामवासियों ने पुल निर्माण का मांग किया था।

    ग्रामीणों की मांग पर मंत्री चौधरी ने स्थानीय जदयू ई जागेश्वर राय को इसकी जिम्मेदारी सौंपते हुए शीघ्र पुल निर्माण कराये जाने की घोषणा किया था।

    मंत्री चौधरी के उक्त की गई घोषणा के बाद स्थानीय जागेश्वर राय की पहल के बाद ग्राम सेतु योजना से पुल की अनुमति मिलने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है।