Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7-8 नवंबर को निकलेगी हरिहरक्षेत्र 84 कोसी परिक्रमा, संत-महात्माओं की होगी भागीदारी

    हरिहरक्षेत्र सोनपुर में इस वर्ष 7-8 नवंबर को 84 कोसी परिक्रमा का आयोजन होगा जिसमें देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे। इससे पहले पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा भी आयोजित की जाएगी। बाबा हरिहरनाथ मंदिर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिक्रमा के बाद धर्म संसद का आयोजन होगा जिसमें संत महात्माओं को सम्मानित किया जाएगा। यह लगातार तीसरे वर्ष परिक्रमा का आयोजन है।

    By Gangesh Gunjan Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    7-8 नवंबर को निकलेगी हरिहरक्षेत्र 84 कोसी परिक्रमा, संत-महात्माओं की होगी भागीदारी

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हरिहरक्षेत्र सोनपुर से इस वर्ष 7-8 नवंबर को 84 कोसी परिक्रमा का आयोजन होगा। करीब 300 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में देशभर से संत-महात्मा और श्रद्धालु शामिल होंगे। परिक्रमा से पूर्व उसी दिन स्थानीय स्तर पर पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा भी सोनपुर से हाजीपुर तक आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सत्संग भवन में हुई श्रीहरिहरक्षेत्र पंचकोसी, चौदह कोसी एवं चौरासी कोसी परिक्रमा समिति की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पटना के पंकज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन महुआ (वैशाली) इस्कॉन के संत और हिंदू जागरण अध्ययन केंद्र के प्रांतीय प्रमुख संत सीतारामेश्वर दास जी ने किया।

    हिंदू जागरण के विनोद सिंह यादव ने बताया कि यह लगातार तीसरे वर्ष परिक्रमा का आयोजन होगा। पहले दो वर्षों में पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा आयोजित की गई थी। इस बार 35 वाहन मालिकों ने भागीदारी की सहमति दी है। प्रत्येक वाहन पर पांच से छह श्रद्धालु यात्रा करेंगे। यात्रा का रात्रि विश्राम दरभंगा के अहिल्या स्थान में होगा। अगले दिन जत्था गांधी सेतु पार कर पटन देवी और पटना गुरुद्वारा का दर्शन करेगा और फिर जेपी सेतु से होकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर पहुंचेगा।

    धर्म संसद का होगा आयोजन

    बैठक में तय किया गया कि पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा की समाप्ति के बाद तथा 84 कोसी परिक्रमा के उपरांत हरिहरनाथ यात्री निवास परिसर में धर्म संसद आयोजित होगी। इसमें शामिल होने वाले देशभर के संत-महात्माओं को केसरिया कंबल और अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा।

    बैठक में हिंदू राइटर्स फोरम के बिहार संरक्षक देवेंद्र विद्यार्थी, वनवासी आश्रम से सुधीर सिन्हा और रीता सिन्हा, गायत्री परिवार से राजेश तिवारी, समर प्रताप सिंह, धर्मनाथ महतो, केदार राय, राम विनोद राय, नगीना पासवान, प्रमोद कुमार पंडित, राहुल पाठक, धीरू यादव, अमर कुशवाहा, धर्म जागरण के अनिल चौधरी, सुनील ठाकुर, कुमुद गुप्ता, चंद्रिका झा, त्रिलोकी राय, विनोद राय फौजी, विद्यार्थी परिषद से यशवंत, राजेश शर्मा, अनिल पटेल, डॉ. संजीव कुमार, उत्पल कांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।