Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से पिकअप वैन पलटी; दो महिलाओं सहित पांच की मौत

    हाजीपुर-छपरा फोरलेन पर बाजितपुर गांव के पास टायर फटने से मक्का लदी पिकअप पलटने से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। दिघवारा के सैदपुर से सराय जा रही पिकअप में सवार मजदूर चूड़ा के लिए मकई लादे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।

    By Shankar Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 16 Jun 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    सोनपुर में टायर फटने से पलटी पिकअप। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, सोनपुर। हाजीपुर-छपरा निर्माणाधीन फोरलेन पर सोमवार की सुबह नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप मक्का लोड पिकअप वैन टायर अचानक ब्लास्ट कर गया।

    टायर ब्लास्ट करने की वजह से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि, 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम स्निग्धा नेहा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतीश कुमार और नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

    घायलों को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया। हादसे के बाद वहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इसकी सूचना पर मृतक व घायलों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पिकअप वैन दिघवारा थाना के सैदपुर गांव से करीब 20-22 लोगों को उनके मकई के बोरे लेकर सराय जा रही थी।सभी लोग मजदूर वर्ग से थे और अपने-अपने झोले या बोरों में चूड़ा के लिए 10 से 15 किलोग्राम फूला हुआ मकई लादे हुए थे।

    जैसे ही पिकअप वैन बाजितपुर गांव के समीप पहुंची कि टायर ब्लास्ट करने की वजह से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

    बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नयागांव थाना की पुलिस, एसडीएम, एएसपी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    घटनास्थल पर चार की और अस्पताल में एक की हुई मौत

    इस घटना में दो महिला समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल हाजीपुर में मौत हो गई।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में दिघवारा सैदपुर के अरुण राम के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, योगेंद्र भगत की पत्नी 58 वर्षीय लक्ष्मी देवी, श्रीभगवान पासवान की 45 वर्षीय पत्नी रहिला देवी तथा किशोर राम के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं सुरेन पासवान के पुत्र बादल कुमार की मौत हो गयी।

    वहीं, 16 लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मृत चार लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल जबकि हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत व्यक्ति के शव को हाजीपुर में पोस्टमार्टम कराया गया।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन के चालक का पता नहीं चल सका है। वह घायल होने के बाद इलाज के लिए गया या फिर हादसे के बाद भाग निकला, इसका पता नहीं चल सका है।

    मृतक व घायलों के स्वजनों में मचा कोहराम 

    टायर ब्लास्ट करने की वजह से पिकअप वैन पलटने की सूचना मिलते ही वैन पर सवार लोगों के स्वजनों में कोहराम मच गया।

    रोते-बिलखते स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से घायलों के स्वजन सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।