Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: वैशाली के मोस्ट वांटेड बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, टॉप 10 क्रिमिनल की सूची में था शामिल

    By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:07 PM (IST)

    Vaishali Crime News वैशाली जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एवं तीन लाख का इनामी बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया। उक्त जानकारी वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने दी। तीन लाख का इनामी एवं पांच कांडों में वांछित बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

    Hero Image
    वैशाली का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ने किया आत्मसमर्पण (जागरण)

    जागरण संवाददाता हाजीपुर। Vaishali News: वैशाली जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एवं तीन लाख का इनामी बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया। उक्त जानकारी वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल तीन लाख का इनामी एवं पांच कांडों में वांछित सदर थाना के बलवा कुंवारी निवासी बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। राज विवेक उर्फ फिरंगी पांच कांडों में वांछित था।

    फिरंगी के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 282/22,399/22,160/22,370/22 एवं 856/21 दर्ज है। गौरतलब हो कि बीते 9 जनवरी को सदर थाना की पुलिस ने जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल एवं 3 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी के घर का विधि समस्त कुर्की जब्ती की गई थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई एवं पुलिस की दविस के बाद फिरंगी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।

    यह भी पढ़ें

    Ram Mandir: याकूब राममंदिर के खिलाफ पाल रहा था नफरत, बदला लेने को जमा किए थे खतरनाक हथियार, PFI कनेक्शन से हिली पुलिस

    Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी