Vaishali News: वैशाली के मोस्ट वांटेड बदमाश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, टॉप 10 क्रिमिनल की सूची में था शामिल
Vaishali Crime News वैशाली जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एवं तीन लाख का इनामी बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया। उक्त जानकारी वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने दी। तीन लाख का इनामी एवं पांच कांडों में वांछित बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

जागरण संवाददाता हाजीपुर। Vaishali News: वैशाली जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एवं तीन लाख का इनामी बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी ने न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण किया। उक्त जानकारी वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि वैशाली जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल तीन लाख का इनामी एवं पांच कांडों में वांछित सदर थाना के बलवा कुंवारी निवासी बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। राज विवेक उर्फ फिरंगी पांच कांडों में वांछित था।
फिरंगी के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या 282/22,399/22,160/22,370/22 एवं 856/21 दर्ज है। गौरतलब हो कि बीते 9 जनवरी को सदर थाना की पुलिस ने जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल एवं 3 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी के घर का विधि समस्त कुर्की जब्ती की गई थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई एवं पुलिस की दविस के बाद फिरंगी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।