Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishali News: 10 मीटर चौड़ी होगी 18 KM लंबी सड़क, NH-19 से NH-722 तक जाएगी; 81 करोड़ मंजूर

    बिहार सरकार ने मानपुर से गरखा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 81.47 करोड़ रुपये मंजूर किए। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि 18.100 किमी लंबी यह सड़क कई गांवों और बाजारों से गुजरती है। चौड़ीकरण के बाद सड़क 10 मीटर की होगी। जल निकासी के लिए नाले भी बनेंगे। भविष्य में यह सड़क गरखा बाईपास और गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल से भी जुड़ेगी।

    By Shankar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अंग के रूप में 81.47 करोड़ की सड़क स्वीकृत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सोनपुर।  पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के तहत मानपुर से गरखा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इसकी जानकारी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हाेंने बताया है कि यह पथ मानपुर (एनएच-19 के लेफ्ट आउट) से प्रारंभ होकर गरखा बाजार (एनएच-722 के लेफ्ट आउट) तक जाती है। इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौलवी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसंत बाजार, कुदरबाधा, चिंतामनपुर, रामपुर, कदना बाजार, मुहम्मदपुर आदि गांव और बाजार पड़ते हैं।

    चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी, जिससे आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज होगा।  इस योजना को सीआरआईएफ में सम्मिलित कराने के लिये सांसद ने राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री से लगातार संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाकाते की थी।

    उनके पहल से यह योजना स्वीकृत हो सकी है। परियोजना के संदर्भ में सांसद ने कहा कि पथ के उन भागों में जहां जल जमाव की समस्या उत्पन्न होती है, वहां प्रभावी जल निकासी के लिए नाला निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे मार्ग की दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके।

    इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी अंग होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा समन्वय स्थापित हो सकेगा।

    उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के माध्यम से यह मार्ग सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा बिंदु पर जुड़ने की दिशा में भी योजना बनाई गई है, जिससे इस पथ की पहुंच और महत्त्व और अधिक बढ़ जाएगा। यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।