Bihar News: कुख्यात बदमाश अरविंद सहनी का एनकाउंटर, लूट और डकैती के कई मामले हैं दर्ज
वैशाली के बेलसर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश अरविंद सहनी के बीच मुठभेड़ हुई। चिंतामणिपुर में हुई इस मुठभेड़ में बदमाश अरविंद सहनी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अरविंद सहनी जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल था जिस पर सोना लूट और डकैती जैसे कई मामले दर्ज थे।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर स्कूल के पास गुरुवार को मुजफ्फरपुर एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में सोना लूट और डकैती का कुख्यात बदमाश मारा गया। वहीं इस घटना में एसटीएफ के चार जवान घायल हो गए। एक जवान को गोली लगी है।
मृत बदमाश की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के सहथा भगवानपुर निवासी शिवजी सहनी के पुत्र अरविंद सहनी के रूप में हुई है। उस पर सोना लूट और डकैती सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे।
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर की कई किराना दुकान में हुई लूट की घटना में उसका नाम आया था। घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की शाम एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि चिंतामणिपुर स्कूल पास गाछी में आधा दर्जन से अधिक बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।
सूचना पर एसटीएफ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलाई, जिसमें अरविंद सहनी मारा गया और एक एएसआई समेत चार जवान घायल हो गए।
कुंदन कुमार सिंह को गोली लगी है। घायल जवान को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मृत बदमाश को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ललित मोहन शर्मा, एसडीपीओ गोपाल मंडल और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।एफएसएल टीम को भी सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पिछले वर्ष पेशी के दौरान हो गया था फरार
मारे गए कुख्यात की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। पिछले वर्ष 22 अगस्त 2024 को वह समस्तीपुर में सदर कोर्ट से पेशी के दौरान अपने पांच साथियों के साथ फरार हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।