Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपेंद्र कुशवाहा का बयान, कहा- घटक दलों के बीच एक सप्ताह के अंदर सीट शेयरिंग का काम पूरा

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 05:08 PM (IST)

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा एक सप्ताह में हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव जीतेगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना हो रही है। एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की बात कही।

    Hero Image
    एक सप्ताह के अंदर एनडीए में सींट सेयरिंग

    संवाद सहयोगी, महुआ(वैशाली)।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों के बीच एक सप्ताह के अंदर सीटों की शेयरिंग का काम पूरा हो जाएगा। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सासंद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ के सिंघाड़ा पूर्वी गांव स्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच एक एक सीटों पर चर्चा हो चुकी है तथा एक सप्ताह के अंदर काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के घटक दल चुनाव मैदान में उतरेगी तथा एनडीए को अपार सफलता मिलेगी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किए गए विकास कार्य की सराहना हर जगह पर हो रही है, बिहार में विकास की बहार आ गई है तथा इसका फायदा इस चुनाव में मिलेगा एवं महागठबंधन का सफाया होना तय है। भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि निजी मुलाकात थी तथा सभी लोग मिलकर आगामी चुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाने का काम करेंगे।

    सासंद कुशवाहा को पार्टी के नेता कुंदन कुमार सिंह ने सम्मानित किया। वहीं पार्टी अध्यक्ष के साथ ब्रजेंद्र कुमार पप्पू , ज्वाला प्रसाद सिंह, अकिलदेव सिंह, प्रोफेसर सरोज कुमार सिंह लाल, डा श्याम सुंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।