Updated: Sun, 25 Feb 2024 03:55 PM (IST)
हाजीपुर आरपीएफ के निरीक्षक सह पोस्ट प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार साथ आरक्षी दिनेश कुमार एवं महिला आरक्षी शशि बाला सिंह के साथ प्लेटफार्म स्टेशन एरिया में होली पर्व के मद्देनजर अपराध निगरानी के लिए गश्त व चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान हाजीपुर प्लेटफार्म संख्या दो पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में दो महिलाएं संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ी गईं।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। होली पर्व को लेकर ट्रेनों में लगातार गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी के मोबाइल और आभूषण के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में दोनों महिलाओं को पकड़ा गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंध में बताया जाता है कि हाजीपुर आरपीएफ के निरीक्षक सह पोस्ट प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में एसआई राकेश कुमार साथ आरक्षी दिनेश कुमार एवं महिला आरक्षी शशि बाला सिंह के साथ प्लेटफार्म स्टेशन एरिया में होली पर्व के मद्देनजर अपराध निगरानी के लिए गश्त व चेकिंग की जा रही थी।
स्लीपर कोच में चढ़ने-उतरने की कोशिश कर रही थी महिलाएं
इसी दौरान हाजीपुर प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में भीड़ का फायदा उठाते हुए दो महिलाएं संदिग्ध अवस्था में चढ़ने-उतरने का प्रयास कर रही थी। संदिग्ध प्रतीत होने के कारण उन्हें रोक कर पूछताछ किए जाने पर वो महिलाएं आनाकानी व इधर-उधर की बातें करने लगी। इन महिलाओं में एक बांका जिले की और एक पूर्णिया जिले की रहने वाली है।
इ सके बाद जीआरपी की महिला आरक्षी सीमा कुमारी के साथ दोनों महिलाओं का पर्स को चेक किया गया, जिसमें एक महिला के पास से एक टच स्क्रीन स्मार्ट मोबाइल, एक नोकिया का कीपैड मोबाइल, एक सोने जैसी धातु का मंगलसूत्र, सोने जैसी धातु की दो अंगूठी, सोने जैसी धातु का एक जोड़ी झुमका, कागज में लपेटा हुआ एक ब्लेड एवं 775 रुपये नगद रुपये तथा दूसरी महिला के पास से एक टच स्क्रीन स्मार्ट मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, सोने जैसी धातु की एक अंगूठी, सोने जैसी धातु का एक जोड़ी टाप्स एवं नगद 132 रुपया पाया गया।
पूछे जाने पर उक्त दोनों महिलाएं द्वारा पाए गए सामान के संबंध में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपित महिलाओं द्वारा चोरी की बात स्वीकार कर ली गई, जिसके बाद दोनों आरोपित महिलाओं को एसआई राकेश कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर राजकीय रेल पुलिस थाना हाजीपुर को सुपुर्द किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।