Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर में पुलिस ने पकड़ी कफ सिरप की बड़ी खेप, सीतामढ़ी ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:28 PM (IST)

    हाजीपुर-पटना मार्ग पर पुलिस ने 76 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद कफ सिरप की कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से हाजीपुर की ओर एक वैन में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है।

    Hero Image
    हाजीपुर में 40 लाख रुपये के 76 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर: हाजीपुर-पटना मार्ग पर गंगा ब्रिज थाना के पुराने टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने वाहन जांच के दौरान करीब 76 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है।

    साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद कफ सिरप की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर सीतामढ़ी जिले के रीघा थाना क्षेत्र के चोटाही निवासी सतन बैठा के पुत्र शिवजी बैठा और बथनाहा थाना क्षेत्र निवासी लाल बाबू राय के पुत्र सचिन कुमार बताए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पिकअप वैन, बरामद कफ सिरप और गिरफ्तार तस्करों को थाने पर ले आई। यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने दी। बताया जाता है कि गंगाब्रिज थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पटना से हाजीपुर की तरफ एक उजले रंग का बोलेरो पिकअप वैन मादक पदार्थ लेकर जा रहा है।

    सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों को टोल प्लाजा के पास वाहन जांच अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया। वाहन जांच अभियान के दौरान पटना की तरफ से एक उजले रंग का बोलेरो पिकअप आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया।

    उस पर दो व्यक्ति सवार थे, दोनों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति सीतामढ़ी जिले के शिवजी बैठा और सचिन कुमार बताए गए।

    सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था कफ सिरप

    पिकअप पर बरामद सामान के संबंध में पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह सामान गुड्डू कुमार, पिता राम श्रेष्ठ महतो, निवासी जयनगर, थाना सोनबरसा, जिला सीतामढ़ी, और गुड्डू का दोस्त राजू कुमार का है।

    पूछताछ के क्रम में ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी पर लदा सामान लेकर वह सीतामढ़ी जा रहा था। पिकअप पर मादक पदार्थ बरामद होने की सूचना वरीय पदाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट अथवा राजपत्रित पदाधिकारी को दी गई।

    सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी बिदुपुर घटनास्थल पर पहुंच गए। मजिस्ट्रेट और पदाधिकारियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी की गई। तलाशी के दौरान पिकअप पर लगे तिरपाल को हटाकर देखा गया तो ऊपर से परले-जी बिस्कुट के 23 कार्टन और नीचे छुपाकर रखे गए पीले रंग के प्लास्टिक बोरे में 76 कार्टन बरामद हुए।

    विभिन्न कंपनियों के कफ सिरप के करीब 304 पैकेट, कुल 9,120 पीस यानी 912 लीटर पाए गए। इसकी सूचना सहायक औषधि नियंत्रक, वैशाली को दी गई। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद बताया कि यह एनडीपीएस एक्ट के तहत आता है।

    इस मामले में गिरफ्तार शिवजी बैठा और सचिन कुमार के अलावा गुड्डू कुमार, गुड्डू का दोस्त राजू कुमार और वाहन मालिक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। बरामद कफ सिरप के संबंध में बताया गया कि इसे सीतामढ़ी ले जाकर ब्लैक मार्केट में महंगे दामों पर बेचा जाता है।

    सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप लोड पिकअप वैन को जब्त किया गया है। बरामद कफ सिरप की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: 1737 बोतल कोडीन समेत भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार