Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिगांव थानाध्यक्ष पर हमला मामले में दो दर्जन नामजद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Oct 2017 09:24 PM (IST)

    पातेपुर। बलिगांव थाने के भरथीपुर गांव में फौजी अनिल कुमार उर्फ कृष्णा की आत्महत्या के बा

    बलिगांव थानाध्यक्ष पर हमला मामले में दो दर्जन नामजद

    पातेपुर। बलिगांव थाने के भरथीपुर गांव में फौजी अनिल कुमार उर्फ कृष्णा की आत्महत्या के बाद एनएच-28 को चिकनौटा चौक के समीप जाम कर रहे अनिल के परिजनों एवं अन्य लोगों को समझाने गई बलिगांव पुलिस पर हमला करने तथा हथियार छीनने के मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलिगांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर बलिगांव थाना के एएसआई शक्ति कुमार ¨सह ने दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआईआर में दिवंगत फौजी अनिल कुमार उर्फ कृष्णा के भाई अरुण कुमार समेत दो दर्जन से अधिक नामजद एवं पचास अज्ञात लोगो को हमला कर घायल करने, सरकारी काम में बाधा डालने व आ‌र्म्स एक्ट के तहत आरोपित किया गया है।

    गौरतलब है कि बीते मंगलवार को अनिल कुमार की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को चिकनौटा के समीप जाम कर दिया था। समझाने गए बलिगांव थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इसी क्रम में किसी ने उनकी सर्विस रिवाल्वर भी निकाल ली थी जिसे एक घंटे बाद लौटा दिया गया था। घायल थानाध्यक्ष का इलाज पातेपुर पीएचसी में कराने के बाद पटना रेफर कर दिया गया था।

    उधर खुदकुशी करने वाले फौजी के भाई रंजन कुमार ने भी बलिगांव थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में रंजन ने बताया है कि उसके भाई अनिल ने बगल के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर भानपुर गांव की एक लड़की से अंतरजातीय विवाह किया था। इस विवाह से क्षुब्ध युवती के भाई मनोज कुमार एवं अन्य आधा दर्जन लोगों ने मिलकर अनिल की पत्नी को घर में नजरबंद कर दिया था। अनिल को उससे मिलने नहीं दिया जाता था। वे लोग अनिल को जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे जिससे तंग आकर अनिल ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती के भाई मनोज कुमार समेत आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।